किसानों के अपमान केस में मुश्किल में आ सकती हैं कंगना रनौत, आगरा कोर्ट में अर्जी मंजूर; जानें अब क्या होगा

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की कानूनी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. आगरा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने किसानों के अपमान और राष्ट्रद्रोह से जुड़ी रिवीजन याचिका स्वीकार कर ली है. लोअर कोर्ट ने पहले इसे खारिज कर दिया था, लेकिन अब मामला फिर से खुलेगा. अगली सुनवाई 29 नवंबर 2025 को होगी.

कंगना रनौत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें Image Credit:

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. कंगना के खिलाफ किसानों के अपमान और राष्ट्रद्रोह से जुड़े मामले में दायर रिवीजन याचिका आगरा में एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्वीकार कर ली है. इससे पहले आगरा की जिला अदालत में अवर न्यायालय स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए अनुज कुमार सिंह ने संबंधित मुकदमे को खारिज कर दिया था. लेकिन रिवीजन याचिका स्वीकार करते हुए एडीजे लोकेश कुमार ने उनके फैसले को उलट दिया है.

मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि लोवर कोर्ट ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 225(1) बीएनएस की अनदेखी की और अपूर्ण आदेश पारित किया था. कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए अब 29 नवंबर 2025 की तिथि मुकर्रर की है. इस मामले में 9 जनवरी 2025 को लोवर कोर्ट ने न्यू आगरा थाना पुलिस को वादी, गवाहों और विपक्षी का बयान दर्ज करने के लिए न्यू आगरा थाना पुलिस को निर्देश दिया था. उस समय पुलिस ने वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा और गवाहों राजेंद्र गुप्ता, धीरज एवं अजय कुमार सागर के बयान तो दर्ज किए, लेकिन विपक्षी कंगना रनौत ने बयान दर्ज कराने के लिए समय मांग लिया था.

फिर से होगी शिकायत पर सुनवाई

ऐसे में पुलिस संबंधित रिपोर्ट दाखिल नहीं पायी और 6 मई 2025 को कोर्ट ने वादी की अर्जी को खारिज कर दिया. ऐसे में वादी रमाशंकर शर्मा ने रिवीजन अर्जी दाखिल कर दी. इसकी सुनवाई जिला जज संजय कुमार मलिक की कोर्ट में हुई. इस कोर्ट ने मामले को पोषणीय मानते हुए मामले को आगे की सुनवाई के लिए स्पेशल जज एमपी-एमएलए की अदालत में भेजा है. अब इस मामले में 29 नवंबर 2025 को अवर न्यायालय स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए में फिर से सुनवाई होगी.

क्या कंगना के खिलाफ चलेगा मुकदमा?

कोर्ट के इस फैसले के बाद भी अभी तय नहीं हो सका है कि कंगना के खिलाफ किसानों के अपमान और राष्ट्र द्रोह का मामला चलेगा या नहीं. दरअसल अगली सुनवाई में कोर्ट फिर से दोनों पक्षों को सुनेगी. इसके बाद कोर्ट का जो फैसला आएगा, उसके मुताबिक यदि जरूरी हुआ तो कंगना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला ट्रॉयल कोर्ट में चलेगा. वहां यदि कंगना दोषी पायी जाती है तो फिर उन्हें इस मामले में सजा भी हो सकती है. यदि अगली सुनवाई में भी मामला प्रमाणित नहीं हुआ तो कंगना को बड़ी राहत मिल सकती है.