बेंगलुरू की ट्रेन कैंसल, मुंबई की गाड़ियां फुल… इंडिगो संकट के बीच बरेली में बुरे फंसे लोग

इंडिगो एयरलाइन संकट के चलते देशभर में हवाई यात्रा बाधित हुई है, जिसका असर बरेली में भी दिख रहा है. इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्री ट्रेनों का रुख कर रहे हैं, जिससे बरेली से मुंबई, दिल्ली आदि रूटों की ट्रेनें खचाखच भर गई हैं. तत्काल टिकट भी कुछ ही मिनटों में बिक जा रहे हैं. प्लेटफार्मों पर भीड़ और धक्का-मुक्की का आलम है.

ट्रेनों में नो रूम

घरेलू उड़ानों पर अचानक पैदा हुए संकट ने पूरे देश में सफर करने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इसका असर बरेली में भी देखने को मिल रहा है. इंडिगो की कई उड़ानें कैंसिल होने और घरेलू फ्लाइट सर्विस में आई गड़बड़ियों की वजह हजारों यात्री अब ट्रेन के भरोसे होकर रह गए हैं. नतीजा यह कि बरेली से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में इतनी भीड़ उमड़ रही है कि लोगों के लिए ट्रेन में यात्रा तो दूर, घुस पाना भी मुश्किल हो गया है.

बरेली से मुंबई रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनें फुल हैं. तत्काल के टिकट भी दो से तीन मिनट के अंदर फुल हो जा रहे हैं. मुंबई की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों की ऐसी ही हालत है. इन ट्रेनों में सीट मिलना तो दूर, अंदर घुस पाने और खड़े होने की भी जगह नहीं मिल रही. सामान्य दिनों में जहां तत्काल टिकट 15–20 मिनट तक मिल जाता था, वह पिछले 3–4 दिनों से 3 से 4 मिनट के अंदर फुल हो जा रहा है. कुछ यही स्थिति अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, जम्मू और वाराणसी रूट की ट्रेनों पर भी देखा जा रहा है.

स्टेशन पर कोहराम

बताया जा रहा है कि इंडिगो फ्लाइट संकट की वजह से ट्रेनों पर दबाव बढ़ गया है. बड़ी संख्या में लोग ट्रेन की ओर भाग रहे हैं, लेकिन दिक्कत यह है कि यहां भी उन्हें राहत नहीं मिल रही. आलम यह है कि बरेली रेलवे जंक्शन पर कोहराम की स्थिति है. मजबूरी में लोग ट्रेनों में लटककर यात्रा करने को मजबूर नजर आ रहे हैं. स्टेशन पर त्योहारों जैसी भीड़ नजर आ रही है. अमृतसर जाने वाली ट्रेन पर लोग दरवाजों तक बाहर तक लटके हुए नजर आए.

प्लेटफॉर्म पर हो रही धक्का-मुक्की

स्टेशन पहुंचकर सुबह से ही ट्रेन का इंतजार कर रहे कई लोगों ने बताया कि प्लेटफार्म पर धक्का मुक्की की स्थिति बन गई है. ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन पैर भी नहीं रख पाए. कई यात्रियों ने बताया कि ट्रेन सामने खड़ी थी, लेकिन इतनी भीड़ हुई कि वह ट्रेन में घुस ही नहीं पाए और गाड़ी आंखों के सामने से निकल गई. लोगों का कहना है कि इंडिगो की उड़ानें बंद होने के चलते यह स्थिति बनी है और रेलवे भी इस परिस्थिति को संभाल नहीं पा रहा.

चलानी पड़ीं 6 स्पेशल ट्रेनें

बरेली से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में अचानक 15 हजार से ज्यादा यात्री बढ़ गए हैं. नियमित गाड़ियां नो रूम होने लगीं हैं, ऐसे में रेलवे ने सोमवार को अचानक 6 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया. इनमें डिब्रूगढ़–आनंद विहार, गोरखपुर–आनंद विहार और वाराणसी–नई दिल्ली की स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें लगभग भर चुकी हैं, जिससे साफ है कि दबाव अभी कम होने वाला नहीं है.