लौट आओ ना पूजा… सिरफिरे आशिक ने बिजनौर की सड़कों पर फेंके पर्चे, वायरल हो रहीं तस्वीरें
बिजनौर में एक सिरफिरा आशिक अरुण, पूजा नाम की लड़की को 17 साल से ढूंढ रहा है. उसने शहरभर में लाल स्याही से लिखे पर्चे फेंके हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन पर्चों में वह पूजा से लौट आने की गुहार लगा रहा है और न्यायपालिका व पुलिस प्रशासन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहा है. इन वायरल चिट्ठियों से शहर में हड़कंप मच गया है, जिससे पूजा नाम की लड़कियों को परेशानी हो रही है.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर का एक सिरफिरे आशिक की चिट्ठियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. अरुण नामक यह सिरफिरा आशिक लाल रंग की स्याही वाले पेन से लिखी चिट्ठियां शहर के विभिन्न चौराहों पर कई दिनों से फेंक रहा है. सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते समय यह चिट्ठियां लोगों को मिलती हैं और फिर पूरे दिन इनकी खूब चर्चा होती है. इनमें से कुछ चिट्ठियों में इसने देश की अदालतों, जजों और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा लिख रखी है तो कुछ में अपनी गर्लफ्रेंड से लौट आने की गुहार की है.
अभी तक साफ नहीं हो सका है कि इस तरह की चिट्ठियां लिखने वाला यह सिरफिरा कौन है और उसका मकसद क्या है. फिलहाल शहर के गली मोहल्लों से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक में इन चिट्ठियों की खूब चर्चा हो रही है. इन चिट्ठियों पर लिखा मजबून लाल रंग की स्याही भरी कलम से हाथों से लिखी गई है. किसी पूजा नाम की लडकी को संबोधित इन चिट्ठियों में इस सिरफिरे ने लिखा है कि वह 17 साल से उसकी तलाश कर रहा है. उसे ढूंढने के लिए उसने कोर्ट कचहरी से लेकर पुलिस प्रशासन तक खूब गुहार भी लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
चिट्ठी में अधिकारियों को धिक्कारा
इस सिरफिरे ने अपनी चिट्ठियों में लिखा है कि- ‘कहां हो पूजा, पिछले सत्रह साल से ढूंढ रहा हूं. कोर्ट कचहरी, वकील, जज, आईएएस, आईपीएस को धिक्कारते हुए वापस लौट आओ ना’. इस सिरफिरे ने अदालतों और जजों को भी बुरा भला कहते हुए लिखा है कि इन सबके रहते हुए भी उसकी पूजा नहीं मिल रही. इस लेटर से पता चलता है कि वह किसी पूजा नामक लड़की के प्यार में है. इश्क में नाकाम युवक की आशिकी सत्रह साल पुरानी है. यह पता चलता है कि उसने गर्लफ्रेंड की खूब तलाश की, आखिर में जब उसका सब्र जवाब दे गया तो उसने इस तरह की चिट्ठियां लिखकर अपनी भड़ास निकालनी शुरू की है.
एक हफ्ते से दिख रहीं है चिट्ठियां
इस सिरफिरे की चिट्ठियां में शहर के आवास विकास चौक, नुमाइश चौक, जजी चौराहे के अलावा गीतानगरी, कलक्ट्रेट कम्पाउंड, विकास भवन परिसर, राम का चौराहा और नई बस्ती, रामलीला ग्राउंड तक में बीते एक हफ्ते से देखी जा रही हैं. कुछ स्थानों पर ये लेटर दीवारों पर चिपकाए गए हैं. तो कुछेक स्थानों पर इन्हें सड़कों या पार्कों में फेंका गया है. इस युवक की हरकतों से जिले में पूजा नामक लड़कियों और महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.