UP के बिजनौर से जुड़े गुरदासपुर धमाके के तार, दिल्ली पुलिस ने कराई आतंकी आसिफ से निशानदेही

दिल्ली पुलिस ने गुरदासपुर धमाके के आतंकी आसिफ को यूपी के बिजनौर ले जाकर निशानदेही कराई. फाजलपुर गांव में हुई गोपनीय कार्रवाई में पुलिस ने आसिफ के ठिकाने से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए है. पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के इशारे पर काम करने वाले इस आतंकी से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. दिल्ली पुलिस बिना स्थानीय पुलिस को सूचित किए चुपचाप वापस लौट गई.

बिजनौर में दिल्ली पुलिस की दबिश Image Credit:

उत्तर प्रदेश में बिजनौर के रेहड़ा थाना क्षेत्र के गांव फाजलपुर मच्छमार में शुक्रवार की शाम अचानक से हड़कंप मच गया. यहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबिश देने पहुंची थी. पुलिस टीम के साथ पंजाब के गुरगुदासपुर धमाके में अरेस्ट आतंकी आसिफ उर्फ आरिश शाह भी था. पुलिस ने इस आतंकी से गांव में कई जगह निशानदेही कराई. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के एक ठिकाने से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस की यह गोपनीय कार्रवाई थी. इसकी सूचना दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस को भी नहीं दी थी और कार्रवाई के बाद चुपचाप वापस लौट गई.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आतंकी आसिफ उर्फ आरिश पुत्र अल्ताफ मूल रूप से रेहड़ा थाना क्षेत्र के गांव फाजलपुर का रहने वाला है. उसे दिल्ली पुलिस ने 30 नवंबर को अरेस्ट किया था. पुलिस के मुताबिक यह आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर शहजाद भट्टी के इशारे पर काम कर रहा था. पुलिस के पास कुछ ऐसे भी इनपुट हैं, जिनमें इसने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर गुरदासपुर धमाके को अंजाम दिया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब और मध्य प्रदेश के रहने वाले दो बदमाशों को अरेस्ट किया है.

हथियारों की तस्करी का आरोप

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक आसिफ मुख्य रूप से हथियारों की तस्करी में लिप्त था. इसके अलावा, इसने अपने हैंडलर के इशारे पर कई आतंकी घटनाओं को भी अंजाम दिया है. इस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई गंभीर तथ्यों का खुलासा हुआ है. इन्हीं तथ्यों के सत्यापन के लिए पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम उसके गांव में दबिश दी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुरगुदासपुर धमाके में शामिल इस आतंकी से निशानदेही कराने के लिए पूरी गोपनीयता बरती गई.

एक घंटे तक गांव में रही टीम

आतंकी को लेकर गांव में पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने उसके घर को चारों ओर से घेरकर सील कर दिया. इसके बाद करीब एक घंटे तक विधिवत जांच पड़ताल की गई. इस दौरान दिल्ली पुलिस की टीम ने आसिफ के परिजनों से भी पूछताछ की. गांव में अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी लोकल पुलिस को भी दी गई, लेकिन लोकल पुलिस के आने से पहले दिल्ली पुलिस की टीम आसिफ को लेकर निकल चुकी थी.