बिजनौर से गायब हो गई थीं तीन सहेलियां, दिल्ली में मिलीं… खुला ऐसा भेद, पुलिस भी रह गई सन्न

बिजनौर की एक ही गांव की तीन युवतियां एक साथ गायब हो गई थीं. अब पुलिस ने तीनों की बरामदगी दिल्ली से कर ली हैं. तीनों के गायब होने के पीछे जो कहानी सामने आई है, उसे सुन पुलिस भी सन्न रह गई.

बिजनौर में एक साथ घर छोड़कर भागीं 3 लड़कियां ( फोटो क्रेडिट-एआई)

बिजनौर महावतपुर बिल्लौच गांव की 3 लड़कियां अचानक से गायब हो गईं. तीनों की उम्र तकरीबन 19 से 20 साल थी. परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन तीनों का पता नहीं चल पाया. इसके बाद 25 नवंबर को देर शाम तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत 3 टीमें बनाकर युवतियों की तलाश शुरू कर दी.

अब पुलिस ने तीनों युवतियों के अचानक गायब होने के घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया है. पुलिस के मुताबिक तीनों युवतियों में से दो एक-दूसरे की बेहद करीबी सहेली थीं. दोनो के ही परिजनों उनकी घनिष्ठता पसंद नहीं करते थे. वे दोनों को दोस्ती खत्म कर अलग अलग रहने की नसीहतें देते थे. फिर क्या था लगातार डांट-फटकार से परेशान होकर दोनों ने घर छोड़ कहीं बाहर नौकरी करने का मन बना लिया.

बिना मर्जी की शादी तय होने से तीसरी युवती भी थी परेशान

तीसरी युवती घर से इसलिए निकली क्योंकि उसकी सहमति के बिना उसका रिश्ता एक युवक से तय कर दिया गया था. आने वाली 6 दिसंबर को उसकी शादी की तारीख भी फिक्स कर दी गयी थी. घर वाले शापिंग और विवाह की तैयारी में जुट गये थे, परिवार के इस फैसले से वह बेहद निराश थी. इसके चलते वह मानसिक तनाव में भी थी. इसी वजह से उसने भी घर छोड़कर निकलने का फैसला कर लिया.

तीनों ने मिलकर बनाई दिल्ली जाने की योजना

एक ही गांव की होने के कारण तीनों पहले से ही एक-दूसरे को अपनी परेशानियां बता चुकी थीं. इसी दौरान उन्होंने घर छोड़कर एक साथ जाने की योजना बनाई और बिना किसी को बताए सीधे दिल्ली जा पहुंचीं. बिजनौर पुलिस की तीन टीमों ने तकनीकी इनपुट, कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से तेजी से काम किया. तीनों युवतियों की दिल्ली से सुरक्षित बरामद कर ली गईं हैं.