बारात में बवाल, जमकर लात-घूंसों और कुर्सियों की बौछार, निकाह के बाद भी टूटी शादी, दुल्हन बेहोश
अलीगढ़ में निकाह के बाद बवाल मच गया. घरातियों और बारातियों में लात-घूंसे चलने लगे. दुल्हन ने यह सब देखा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर गिर पड़ी. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस बीच दुल्हन को लिए बिना ही लड़के वाले वापस लौट गए.
अलीगढ़ के जलालपुर चौकी के अंतर्गत वेलकम गेस्ट हाउस में एक मुस्लिम विवाह समारोह (निकाह) के दौरान भयानक हंगामा हो गया. यहां निकाह पढ़े जाने के बाद घरातियों और बारातियों में मारपीट शुरू हो गई. इस बीच जमकर प्लेटें-कुर्सियां फेंकी गईं. साथ ही लात-घूंसे चलने लगी, जिसके चलते आयोजन स्थल पर भगदड़ मच गई.
हंगामे को देखकर दुल्हन बेहोश हो गई और उसके पिता की भी तबीयत बिगड़ गई. नतीजतन, बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई. दोनों पक्षों ने अपने-अपने बयानों में उपद्रवियों को जिम्मेदार ठहराया है. फिलहाल, दुल्हन अस्पताल में है और शादी टूट जाने के सदमे में पूरी तरह से टूट चुकी है.
निकाह पढ़ा जा चुका था
दरअसल, लोधा क्षेत्र से दुल्हन का परिवार वेलकम गेस्ट हाउस में तैयारियां कर रहा था. भुजपुरा से दूल्हे की बारात शाम को पहुंची. सब कुछ सामान्य चल रहा था. दावत का कार्यक्रम शुरू हो चुका था. काजी ने निकाह की रस्म भी पढ़ ली. दूल्हा-दुल्हन के परिवारजन एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे.
अचानक से मच गया बवाल
निकाह के तुरंत बाद अचानक शोर-शराबा मच गया. खाना खा रही महिलाओं और बच्चों में भगदड़ मच गई. बरातियों और घरवालों के बीच कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर प्लेटें, कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. मारपीट इतनी तेज हो गई कि लात-घूंसे भी चले. दुल्हन के पिता को भी चोटें आईं. दुल्हन ने यह सब देखा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर गिर पड़ी. उसके पिता भी चोटिल होकर जमीन पर गिर गए. दोनों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
दुल्हन के बिना ही लौट गई बारात
दरअसल मारपीट को देखकर दुल्हन ने कहा कि जिस परिवार के लोग इस तरह झगड़ रहे हैं. वह विदाई के बाद मेरा क्या हश्र करेंगे. इसके बाद दुल्हन ने भी दूल्हे के साथ जाने से इंकार कर दिया. फिर, दूल्हे का परिवार बरात लेकर बिना दुल्हन को लिए ही वापस लौट गया. शादी टूट गई. दुल्हन ने बताया कि उनकी ओर से कोई गलती नहीं हुई. हमारी तरफ से कुछ गलत नहीं हुआ, झगड़ा क्यों हुआ, हमें नहीं पता. उन्होंने उपद्रवियों को दोषी ठहराया और कहा कि परिवारों के बीच कोई पुरानी कलह नहीं थी.
दोनों पक्ष ने उपद्रवियों को ठहराया जिम्मेदार
दूल्हे के पिता ने आरोप लगाया कि बरात में शामिल एक लड़की के साथ दुल्हन पक्ष के किसी व्यक्ति ने छेड़छाड़ की कोशिश की. इसी वजह से विवाद भड़क गया. उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों में कोई झगड़ा नहीं था, बल्कि बीच में घुसे कुछ उपद्रवियों ने माहौल खराब किया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप तो लगाए लेकिन मुख्य रूप से बाहरी तत्वों को जिम्मेदार बताया.
4 लोगों पर शांतिभंग का मामला दर्ज
हंगामे की सूचना मिलते ही थाना रोरावर की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि दुल्हन पक्ष से एक व्यक्ति और दूल्हे पक्ष से तीन व्यक्तियों के खिलाफ शांतिभंग (धारा 151 CrPC) के तहत कार्रवाई की गई है.
सदमे में है दुल्हन का परिवार
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान शामिल हैं. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. दुल्हन ने अस्पताल से बताया कि वह सदमे में है और शादी टूटने से परिवार टूट चुका है. दुल्हन पक्ष ने करीब 10 लाख रुपये की तैयारियों पर खर्च किया था, जो व्यर्थ हो गया.