गाजियाबाद में ट्रक में जा घुसी बाइक, तीन नाबालिगों की दर्दनाक मौत
गाजियाबाद में एक बाइक अपने आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. मौके पर ही बाइक सवार तीन नाबालिगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वहीं, ट्रक चालक हादसे के बाद से फरार हो गया है.
गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर आईपीएम कॉलेज के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज गति से चल रही एक बाइक अपने आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई. यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
तीनों मृतक नाबालिग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लापरवाही के कारण इन बच्चों की जान गई है. तीनों बच्चे नाबालिग थे. बाइक चला रहे लड़के का बाइक पर नियंत्रण नहीं था. इस दौरान बाइक आगे चल रहे ट्रक में घुस गया. मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
शांतिनगर रहने वाले थे तीनों
तीनों मृतक क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के शांतिनगर में गली नंबर छह के रहने वाले थे. इनके नाम 16 वर्षीय आर्यन, 15 वर्षीय भावुक तोमर और 11 वर्षीय मयंक है. बता दें ट्रक से टक्कर के बाद तीनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. जहां, डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
