ग्रेटर नोएडा: I Give Up… लिख पंखे से फंदा लगाकर MCA छात्र ने दी जान, रूममेट ने किया बड़ा दावा
ग्रेटर नोएडा में MCA के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जान दी है. कमरे में से एक छोटा सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें 'I Give Up' लिखा है. छात्र झारखंड का रहने वाला था और ग्रेटर नोएडा के NIET कॉलेज में पढ़ता था.
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक MCA छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना क्राउन हॉस्टल की है, छात्र ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी की है. मृतक की पहचान कृष्णकांत (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो झारखंड का रहने वाला था. मृतक ग्रेटर नोएडा के NIET कॉलेज में MCA के तीसरे साल का स्टूडेंट था.
पुलिस को कमरे से एक छोटा सा सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है ‘I give up… Give my body and my things to my family. Please, sorry for the trouble. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही, इस घटना का खुलासा मृतक के पिता की ओर से उसके दोस्त को की गई कॉल से हुई.
पिता को शक था, रूममेट को देखने के लिए भेजा
जानकारी के मुताबिक, कृष्णकांत हॉस्टल के थर्ड फ्लोर, रूम नंबर 79 में अपने साथी छात्र ऋतिक के साथ रहता था. शुक्रवार सुबह कृष्णकांत कॉलेज नहीं गया और रूममेट से कहा कि वह बाद में पहुंचेगा. दोपहर में अचानक कृष्णकांत के पिता ने ऋतिक को फोन कर तुरंत कमरे पर जाने के लिए कहा, क्योंकि उन्हें शक था कि वह कोई गलत कदम उठा सकता है.
इस बीच ऋतिक जब मौके पर पहुंचा तो कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था. हॉस्टल के अन्य छात्रों की मदद से दरवाज़ा तोड़ा गया. अंदर कृष्णकांत छत के पंखे पर अंगोछे से फंदा लगाकर लटका हुआ मिला. कृष्णकांत के रूममेट रितिक ने बताया मृतक पढ़ाई में बेहद अच्छा था. लेकिन सिर से जुड़ी एक बीमारी (head posture disorder) से परेशान रहता था.
आखिरी कॉल मृतक ने अपने पिता को की थी
थाना प्रभारी ने बताया कि आखिरी कॉल मृतक ने अपने पिता को की थी. क्या बातचीत हुई यह अभी सामने नहीं आया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. पिता के कॉल और रूममेट के बयान को भी गंभीरता से लिया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव की बात आ रही है.
