आतंकी डॉ. शाहीन भारत छोड़कर भागने की फिराक में थी? पूर्व पति ने किया खुलासा

दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य संदिग्धों में शामिल डॉ. शाहीन शाहिद का कानपुर कनेक्शन सामने आया है. शाहीन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग ‘जमात-उल-मोमिनात’ की भारत हेड बताई जा रही है. वह 2006 से 2013 तक कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी असिस्टेंट प्रोफेसर रहीं, लेकिन 2013 में बिना नोटिस गायब हो गईं. शाहीन की शादी नेत्र सर्जन डॉ. जफर हयात से 2013 में हुई थी. जफर ने बताया कि हम शांतिपूर्ण जीवन जी रहे थे, दो बच्चे हैं… कोई समस्या नहीं थी… तलाक इसलिए हुआ क्योंकि वह विदेश जाना चाहती थीं.