कानपुर में तैयार कर रही थी स्लीपर सेल, फिर आस्ट्रेलिया में क्यों बसना चाहती थी डॉ. शाहीन? पूर्व पति का बड़ा खुलासा

दिल्ली ब्लास्ट मामले में फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंक की डॉ. शाहीन को लेकर उसके पूर्व पति डॉ. जफर ने बड़ा खुलासा किया है. डॉ. जफर के मुताबिक, शाहीन की महत्वाकांक्षा बहुत अधिक थी और वह देश छोड़ कर ऑस्ट्रेलिया या यूरोप में बसना चाहती थी. जांच एजेंसियों के अनुसार, डॉ. शाहीन उत्तर प्रदेश और दिल्ली में स्लीपर सेल नेटवर्क तैयार कर रही थी.

आतंक की डॉक्टर शाहीन और उसके पूर्व पति डॉ. जफर Image Credit:

दिल्ली ब्लास्ट मामले में फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंकी की डॉक्टर शाहीन को लेकर उसके पूर्व पति ने बड़ा खुलासा किया है. डॉ. शाहीन की गिरफ्तारी की खबर सुनने के बाद पुलिस कमिश्नरेट पहुंचकर डॉ. शाहीन के पूर्व पति डॉ. जफर ने अपने बयान दर्ज कराए हैं. कहा कि शादी के बाद से ही वह ना केवल कानपुर से निकलना चाहती थी, बल्कि देश छोड़ कर आस्ट्रेलिया या यूरोप में बसना चाहती थी. उन्होंने बताया कि डॉ. शाहीन की जिद की वजह से ही वह शादी के बाद लखनऊ में आकर रहने लगे थे.

एके-47 रायफल के साथ गिरफ्तार डॉ. शाहीन को लेकर कानपुर के केपीएम अस्पताल में तैनात उसके पूर्व पति डॉ. जफर हयात बताया कि उनके दो बच्चे भी हैं. साल 2012-13 में तलाक के बाद वह इन दोनों बच्चों को अपने साथ ले गई थी. इस समय उनका एक बेटा 12th और दूसरा 10th में है. डॉ. जफर के मुताबिक दोनों परिवारों की मर्जी से साल 2003 में उनकी शादी डॉ. शाहीन के साथ हुई थी. शुरूआत में तो उन लोगों के बीच सबकुछ ठीक था, लेकिन बाद के दिनों में शाहीन की महत्वाकांक्षा की वजह से तलाक की नौबत आई थी.

नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं डॉ. जफर

डॉ. जफर ने बताया कि वह नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और साल 2012 से कानपुर के केपीएम अस्पताल में तैनात हैं. उन्होंने बताया कि उनकी शादी के वक्त पत्नी शाहीन का भाई परवेज आगरा से एमडी इन मेडिसिन की पढ़ाई कर रहा था. हालांकि तलाक के बाद से उनका ना तो डॉ. शाहीन से कोई संपर्क रहा और ना ही उसके भाई से ही. उन्होंने बताया कि साथ रहने के दौरान उन्हें बिल्कुल भी भनक नहीं लगी कि ये लोग इस तरह का काम करते हैं.

यूपी में तैयार कर रही थी स्लीपर सेल नेटवर्क

जांच एजेंसियों के मुताबिक डॉ. शाहीन उत्तर प्रदेश और दिल्ली में विशेष प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी. इस प्रोजेक्ट के तहत उसे स्लीप सेल का ब़ड़ा नेटवक खड़ा करना था. बताया जा रहा है कि कानपुर में उसने अपने प्रोजेक्ट में सफलता हासिल भी कर ली थी और अब दूसरे शहरों में इसी तरह का नेटवर्क बना रही थी. इस तरह का इनपुट सामने आने के बाद जांच एजेंसियां उन लोगों की तलाश में जुट गई हैं, जिनके संपर्क में डॉ. शाहीन थी. कानपुर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार के मुताबिक डॉ. शाहीन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. इनका सत्यापन किया जा रहा है.