पति को छोड़ा, 2013 के बाद बच्चों से भी न मिली… भारत भी छोड़ना चाहती थी आतंकी डॉ. शाहीन

आतंकी संगठन जैश की रिक्रूटर डॉक्टर शाहीन सईद को लेकर उसके पूर्व पति डॉ. जफर ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि शाहीन पहले से भारत छोड़ना चाहती थी. वह 2013 के बाद से मुझसे और अपने दोनों बच्चों भी मिलने नहीं आई है.

आतंकी संगठन जैश की रिक्रूटर डॉक्टर शाहीन सईद

दिल्ली में 10 नवंबर यानी सोमवार की शाम कार ब्लास्ट मामले का फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से कनेक्शन सामने आया है. जांच एजेंसियों ने इसको लेकर फरीदाबाद से ही डॉक्टर शाहीन सईद की गिरफ्तारी की है. साथ ही शाहीन के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) की महिलाओं की विंग ‘जमात-उल-मोमिनात’ की भारत प्रमुख होने का खुलासा है. इसके अलावा वह जैश ए मोहम्मद के लिए रिक्रूटर के तौर पर भी काम कर रही थी.

आरोपी डॉ शाहीन का कानपुर कनेक्शन सामने आने के बाद अब पल पल नई जानकारी सामने आ रही है. वह कानपुर मेडिकल कॉलेज में कई सालों तक तैनात रही. डॉक्टर शाहीन को लेकर अब उसके पहले पति ने बड़ा खुलासा किया है. उनके मुताबिक डॉक्टर शाहीन भारत में नहीं रहना चाहती थी और दूसरे देश जाकर बसना चाहती थी.

भारत में महिला आतंक ब्रिगेड बनाना चाहती थी शाहीन

जांच एजेंसियों के मुताबिक कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM) की पूर्व प्रोफेसर और जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की कथित प्रमुख के तौर पर भारत में महिला आतंक ब्रिगेड गठित करने की फिराक में थी और देश को दहलाने की फिराक में थी. उसके पास से बरामद विस्फोटक और हथियार इस बात की तस्दीक भी कर रहे हैं.

2013 में अचानक से अस्पताल आना कर दिया था बंद

सूत्रों के अनुसार डॉक्टर शाहीन ने 2006 में GSVM के फार्माकोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यभार संभाला था. UPPSC से चयनित होने के बाद वह 2013 तक प्रोफेसर रहीं. 2009 में छह महीनों के लिए उनका तबादला कन्नौज मेडिकल कॉलेज किया गया, लेकिन 2010 में वापस कानपुर लौट आईं. कॉलेज रिकॉर्ड के अनुसार, 2013 में अचानक बिना सूचना के अनुपस्थित हो गई. प्रशासन ने कई नोटिस भेजे, सहकर्मियों ने संपर्क की कोशिश की, मगर कोई जवाब नहीं मिला. आखिरकार 2021 में शासन ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया.

कानपुर के केपीएम अस्पताल में तैनात है पूर्व पति

डॉक्टर शाहीन के पूर्व पति डॉ जफर शहर के केपीएम अस्पताल में तैनात है. उन्होंने बताया कि उनका डॉ शाहीन से 2013 में तलाक हो गया था. इसके बाद से ही शाहीन लापता हो गई थी. डॉ जफर के अनुसार साथ रहने के दौरान कभी ऐसा नहीं लगा कि शाहीन का कोई आतंकी कनेक्शन है.

भारत में नहीं रहना चाहती थी शाहीन

डॉक्टर जफर ने आगे बताया कि शाहीन भारत में नहीं रहना चाहती थी और दूसरे देश में बसने को कहा करती थी. डॉ जफर ने बताया कि उनके दो बच्चे है जो उनके साथ ही रहते है. तलाक के बाद से डॉक्टर शाहीन से कभी कोई संपर्क नहीं हुआ. फिलहाल खुफिया एजेंसीज अब डॉ जफर से पूछताछ कर रही है.