कफ सिरप के बाद इलेक्ट्रॉल बना जानलेवा? कानपुर में 4 साल के बच्चे की मौत, मां की भी की हालत बिगड़ी
कोडिन कफ सिरप ने पहले से तबाही मचा रखी है. ऐसे में अब इलेक्ट्रॉल जानलेवा बन गया है. कानपुर में इलेक्ट्रॉल पीने से 4 साल के मासूम की मौत हो गई है. जबकि उसकी मां और एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर है. यह घटना काकादेव इलाके की है, जहां एक सामान्य हाइड्रेशन घोल ने दहशत फैला दी है.
अब सवाल है कि क्या कफ सिरप के बाद मासूम बच्चों के लिए इलेक्ट्रोल भी जानलेवा हो गया है? क्योंकि, कानपुर में इलेक्ट्रॉन पीने के बाद एक पूरे परिवार की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि एक चार साल के बच्चे की दुखद मौत हो चुकी है. परिवार ने इलेक्ट्रॉल को मौत का कारण बताया है. फिलहाल मामले में पुलिस ने इलेक्ट्रॉन के पैकेट को जांच के लिए भेजा है.
यह घटना कानपुर के काकादेव इलाके के मताईया पुरवा की है. मृतक 4 साल के मासूम का नाम कृष्णा था. उसके पिता का नाम आशु राजपूत है, जो पत्तल फैक्ट्री चलाते हैं. शनिवार सुबह उनकी पत्नी मोहिनी की तबीयत खराब थी. लगातार उल्टियां हो रही थी. उन्होंने लोगों के कहने पर इलेक्ट्रोल दे दिया, जिसे बच्चे भी पीये थे.
लगता है कोई जहरीला पदार्थ खाया है- डॉ.
आशु राजपूत ने बताया कि उन्होंने घर के पास की एक दुकान से इलेक्ट्रोल खरीदे थे. घर पहुंच कर आशु ने अपनी पत्नी को इलेक्ट्रोल घोल कर दिया. इसके बाद वह फैक्ट्री चले गए. कुछ देर बाद पत्नी मोहिनी ने अपने बच्चे कृष्णा और भतीजे गगन को भी इलेक्ट्रोल घोलकर पिला दिया. जिसके कुछ देर बाद ही तीनों को लगातार उल्टियां आनी शुरू हो गई.
इसके बाद आशु राजपूत घर पहुंचे. उन्होंने सभी को कल्याणपुर अस्पताल में एडमिट कराया. जहां पर 4 साल की कृष्णा की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी मोहिनी और भतीजे गगन का बेबी पैराडाइज हॉस्पिटल में इलाज जारी है. डॉ अमित ने बताया कि परिवार वालों ने इलेक्ट्रॉल पीने की बात बताई थी. लेकिन यह कोई जहरीला पदार्थ जैसा लग रहा है.
मोहल्ले के लोगों में इलेक्ट्रॉल के नाम से दहशत
वहीं, घटना में बच्चों की मौत की सूचना पर मोहल्ले के लोग इलेक्ट्रॉल के नाम से दहशत में है. हैरान करने वाली बात है की इलेक्ट्रोल जैसी सामान्य चीज से इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई. फिलहाल मामले में पुलिस ने इलेक्ट्रोल के पैकेट को जांच के लिए की लैब भेजा है. पुलिस मृतक बच्चे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.
