महाठग Ravindra Soni का सामने आया Japan कनेक्शन, कई कंपनियों में निवेश
महाठग रवींद्र सोनी के ठगी कांड में हर रोज नया खुलासा हो रहा है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जापान की कंपनियों ने भी ब्लू चिप कॉर्पोरेशन में करोड़ों का निवेश किया, लेकिन सब फर्जी. करीब 1000 करोड़ की ठगी का जाल अमेरिका, दुबई, मलेशिया तक फैला है. सोनी ने ठगी की रकम क्रिप्टोकरेंसी से इधर-उधर किया और हवाला से भारत लाया. सोनू सूद और खली के नाम का दुरुपयोग कर VIPs को फंसाया. फिलहाल 6 दिन की पुलिस कस्टडी में और राज खुलेंगे. इसके सात ही ईडी-सीबीआई को रिपोर्ट भेजी गई है.




