कानपुर-लखनऊ में ठंड, अयोध्या में भी गिरा पारा; UP में कल से घने कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. कानपुर लगातार प्रदेश का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है. यहां पारा 5°C तक गिर गया है. लखनऊ, अयोध्या समेत कई जिलों में रातें ठंडी हो रही हैं. मौसम विभाग ने 8 दिसंबर से प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिससे आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है.
बलिया-बनारस से लेकर नोएडा-गाजियाबाद तक उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. रात के समय कंपकंपी छुड़ाने वाली ठंड पड़ रही है तो दिन के समय धूप निकलने की वजह से मौसम थोड़ी राहत देने वाला हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड बदस्तूर जारी है. वहीं, दो दिनों से इटावा, बाराबंकी, अयोध्या और लखनऊ समेत कई अन्य जिलों का मौसम भी रात के समय ठंडा हो जा रहा है.
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज 7 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. कई जिलों में सुबह और शाम के वक्त हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है. वहीं कल यानी 8 दिसंबर से कोहरे का स्तर बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 दिसंबर को भी उत्तर प्रदेश में दिन के समय मौसम साफ रहेगा. इससे दिन में ठंड से राहत तो मिलेगी, लेकिन रात के समय ठंड का सितम देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने कल से अगले एक सप्ताह के लिए सुबह-शाम घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
कानपुर में पारा @5℃
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज भी कानपुर सबसे ठंडा शहर रहेगा. यहां आज न्यूनतम तापमान 5℃ से भी कम रह सकता है. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के इटावा में न्यूनतम तापमान 5.6℃, मुजफ्फरनगर में 5.8℃, बाराबंकी में 6℃, अयोध्या में 6℃, फुरसत गंज में 6.5℃ रहने का अनुमान है. वहीं राजधानी लखनऊ में 7.6℃ तक तापमान गिर सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हिमालयी क्षेत्र में इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसकी वजह से पहाड़ पर बर्फबारी हो रही है. इसका सीधा असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है.
और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों धूप तो निकल रही है, लेकिन बादलों की आवाजाही बनी हुई है. हवा की गति भी क है. लेकिन जल्द ही बादल छंटने वाले हैं. इसके साथ ही उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली सर्द हवाओं की गति भी बढ़ जाएगी. इससे उत्तर प्रदेश में ठंड तेजी से बढ़ेगी. हालांकि यह स्थिति इस हफ्ते के आखिर में बन सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चालू हफ्ते में मौसम में कोई खास बदलाव आने की उम्मीद नहीं है. न्यूनतम तापमान और कोहरे की स्थिति यथावत रह सकती है.
