ऑटो ड्राइवर ने लगा ली फांसी, पड़ोसन पर लगा अवैध संबंध बनाने का आरोप
लखनऊ में एक ऑटो ड्राइवर ने फांसी लगाकर जान दे दी. उसकी पत्नी इसके लिए पड़ोसन को जिम्मेदार ठहराया है. पत्नी ने बताया कि सोनिया नाम की महिला उसके पति शिवम को जबरदस्ती शराब पिलाती थी फिर उनसे शारीरिक संबंध बनाती थी और ब्लैकमेल करती रहती थी.
लखनऊ के आश्रम कॉलोनी में एक शिवम नाम के ऑटो चालक ने आत्महत्या कर ली. अब ऑटो चालक की पत्नी ने पड़ोस की रहने वाली सोनिया नामक महिला में ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है. आटो चालक की पत्नी नेहा ने बताया कि सोनिया उनके पति से जबर्दस्ती अवैध संबंध बनाकर लगातार ब्लैकमेल बना रही थी. इससे शिवम बेहद परेशान हो चुके थे और दबाव में उन्होंने मौत को गले लगा लिया.
शराब पिलाकर बनाती थी अवैध संबंध
नेहा ने बताया कि सोनिया नाम की महिला उसके पति शिवम को जबरदस्ती शराब पिलाती थी फिर उनसे शारीरिक संबंध बनाती थी. उसने उसके पति के कुछ आपत्तिजनक वीडियोज और तस्वीरें रिकॉर्ड कर लिए थे. इन्हीं वीडियो से वह उसके पति को ब्लैकमेल करती थी और शारीरिक संबंध बनाने के लिए परेशान करती थी. महिला ने उसके शिवम को चेतावनी दी थी अगर अपनी पत्नी और बच्चों को नहीं छोड़ा तो रेप का झुठा मुकदमा दर्ज करवा देगी. ब्लैकमेलिंग ने शिवम को मानसिक रूप से बेहद कमजोर कर दिया था.
6 महीने पहले ही इस कॉलोनी में रहने आया था शिवम
नेहा ने बताया कि उनका परिवार 6 महीने पहले ही इस कॉलोनी में रहने आया था. उसके बाद से ही सोनिया उसके पति के करीब आने लगी थी. शिवम एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और ऑटो चलाकर परिवार का खर्च चलाते थे.लेकिन वह ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना सहन नहीं कर पाए. 18 सितंबर को जब वह घर के बाहर थीं तभी शिवम ने कमरे के पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घर लौटने पर नेहा ने पति को फंदे पर लटका देखा और शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया.
सोनिया के एक और प्रेमी ने फांसी लगाकर दी थी जान
नेहा ने आरोप लगाया है कि सोनिया कॉलोनी में दबंग महिला के तौर पर जानी जाती है. उसका एक और प्रेमी फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका है. उसके चरित्र पर पहले से ही सवाल उठते आए हैं. फिलहाल पुलिस ने नेहा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.
