क्या दिल्ली ब्लास्ट के चलते दो दिन से नहीं निकली प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा?

वृंदावन में दो दिनों से प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा नहीं निकली है. माना जा रहा है कि दिल्ली ब्लास्ट के चलते यह फैसला लिया गया है. सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा के मुताबिक अभी तीन से चार दिन तक प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा नहीं होगी. लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.

प्रेमानंद महाराज Image Credit:

दिल्ली में 10 नवंबर यानी रविवार की शाम लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. फिलहाल, राज्य में जगह-जगह पुलिस की तरफ से चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. इन सबके बीच प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा बंद होने की सूचना भी मिली है. माना जा रहा है कि दिल्ली में ब्लास्ट के बाद जारी अलर्ट के मद्देनजर ऐसा किया गया है.

11 और 12 नवंबर को नहीं हुई प्रेमानंद की पदयात्रा

बता दें कि सोमवार को दिल्ली के लाल किला के समीप हुए धमाके के चलते लगभग 8 से 10 राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. धार्मिक नगरियों के मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. इस दौरान मंगलवार और बुधवार (11 और 12 नवंबर ) की सुबह परमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा नहीं की है. कुछ लोगों का मानना है दिल्ली ब्लास्ट के चलते ऐसा किया गया है. लेकिन इसकी अधिकारिक पृष्टि नहीं हुई है.

3 से 4 दिन तक पदयात्रा स्थगित रहने की चर्चा

प्रेमानंद महाराज के पदयात्रा स्थगित रहने के कारण उनके भारी संख्या में आए श्रद्धालु भक्त निराश होकर लौट गए. सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा के मुताबिक अभी तीन से चार दिन तक प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा नहीं होगी. लेकिन अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी पदयात्रा स्थगित को लेकर नहीं मिली है.

स्वस्थ हैं प्रेमानंद महाराज

अगर स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो प्रेमानंद महाराज स्वस्थ हैं. उन्होंने मंगलवार को नंद गांव में नंद महल के दर्शन किए थे. बुधवार की सुबह दाऊजी महाराज के दर्शन करने के लिए वह दाऊजी पहुंचे थे. यहां भारी संख्या में भक्तों का सैलाब देखने को भी मिला .

Latest Stories

पुलिस लाइन में घर, मजबूत सुरक्षा घेरा; फिर हरदोई में कैसे हुई थानाध्यक्ष के आवास में 35 लाख की चोरी?

ना जंग लगने का डर, न वेल्डिंग मशीन से कटने का खतरा; बलिया की ट्रेजरी में आज भी है अंग्रेजों की तिजोरी

दिल्ली ब्लास्ट: कानपुर की मुस्लिम बस्तियों में अक्सर क्यों नजर आती थी डॉ. शाहीन? जांच एजेंसियों का बड़ा खुलासा

दिल्ली ब्लास्ट: डॉ. आदिल के साथ जिस डॉ. बाबर का नाम जुड़ा, उसने TV9 से क्या कहा?

कीपैड फोन के जरिए आतंकियों से कांटेक्ट, बहन शाहीन से लगातार कर रहा था बातचीत, डॉ. परवेज पर बड़ा खुलासा

बिजली के कामों में लापरवाही बरती तो खैर नहीं, UPPCL चेयरमैन ने इन जिलों के चीफ इंजीनियर्स को दी चेतावनी