शादी के कार्ड में वायरस! सपा नेता के वाट्सऐप से फैला अश्लील कंटेंट, मुरादाबाद में मचा हड़कंप

मुरादाबाद में एक सपा नेता का फोन डिजिटल शादी कार्ड से हैक हो गया. जैसे ही उन्होंने PDF खोला, अश्लील वीडियो और तस्वीरें उनके सभी कॉन्टैक्ट्स में फैल गईं, जिसमें महिलाएं और अधिकारी भी शामिल थे. यह साइबर ठगों का एक नया तरीका है, जिससे हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों को ऐसे डिजिटल निमंत्रण से सावधान रहने की सलाह दी जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. इसमें समाजवादी पार्टी के एक नेता को किसी ने शादी का कार्ड भेजा था. उन्होंने जैसे ही इस कार्ड को खोला, उनका मोबाइल फोन हैक हो गया. इसके बाद कुछ ही सेकंड में उनके मोबाइल से अश्लील वीडियो और तस्वीरें उनके कांटेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों तक पहुंचने लगीं. चूंकि उनकी कांटेक्ट लिस्ट में जिले से लेकर लखनऊ तक के अधिकारियों के नाम थे.

इसके अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं और रिश्तेदारों के नाम भी उनकी कांटेक्ट लिस्ट में हैं. इसलिए हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होने पर खुद सपा नेता भी शर्मसार हो गए. उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी साइबर थाना पुलिस और साइबर अपराध के नेशनल पोर्टल पर दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि साइबर ठगी का यह नया तरीका है.

महिलाओं तक भी पहुंचा अश्लील कंटेंट

पुलिस के मुताबिक पीड़ित सपा नेता का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक शादी के सीजन चल रहा है. ऐसे में लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों को डिजिटल कार्ड और सोशल मीडिया पर निमंत्रण भेज रहे हैं. लेकिन साइबर ठगों ने इसी सुविधा को अब हथियार बना लिया है. अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में भी सपा नेता के फोन से अश्लील कंटेंट कई अधिकारियों और महिलाओं तक पहुंच गया. जिसे देखकर लोग शर्मसार हो उठे.

ऐसे हुई घटना

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले सपा नेता महेंद्र के मुताबिक उन्होंने अपने मोबाइल पर आए शादी के एक डिजिटल शादी कार्ड का पीडीएफ खोला था. यह पीडीएफ तो खुला नहीं, उनका फोन ही हैक हो गया. इतने में उनके जानने वालों के फोन आने शुरू हो गए. पता चला कि उनके फोन से कांटेक्ट लिस्ट में शामिल सभी लोगों को बड़ी संख्या में अश्लील कंटेंट भेजे गए हैं. महेंद्र ने बताया कि यह सब ऑटोमेटिक तरीके से हुआ. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है.

Latest Stories

‘सलमान खान के साथ स्टेज शेयर मत करना…’, Bigg Boss फिनाले से पहले पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी

जालौन इंस्पेक्टर मौत मामले में लेडी कांस्टेबल गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा; सर्विस रिवॉल्वर से चली थी गोली

बदायूं की पिंकी बनी ‘मीरा’, श्रीकृष्ण के प्रतिमा से रचाई शादी; सात फेरे के साथ निभाईं पूरी रस्में

इंडिगो संकट का 6वां दिन: अयोध्या एयरपोर्ट पर फंसे सैकड़ों श्रद्धालु, अधिकारी बोले- 5 में से केवल एक फ्लाइट कैंसिल

छठें बच्चे की मां बनने जा रही सीमा हैदर की बड़ी मुश्किल, कैसे भरेगी SIR फार्म? वकील ने दिया बड़ा बयान

NRC के पेपर मांगते गायब हो गए 160 सफाई कर्मचारी, लखनऊ नगर निगम में मचा हड़कंप