मुरादाबाद: खेत में महिला की खोपड़ी और कटे हाथ-पैर मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस

मुरादाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गन्ने के खेत में एक महिला की खोपड़ी और कटे अंग मिले हैं. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. गन्ने के खेत में छिलाई का काम चल रहा था. इसी दौरान मजदूरों ने यह भयानक मंजर देखा. पुलिस महिला की शिनाख्त और शव के बाकी हिस्सों की तलाश में जुटी है.

खेत में महिला की खोपड़ी और कटे अंग मिलने से हड़कंप Image Credit:

मुरादाबाद में रविवार शाम को एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. जहां गन्ने के खेत में एक महिला की खोपड़ी और कटे अंग बिखरे मिले. गन्ने के खेत में छिलाई का काम चल रहा था. मजदूरों ने यह भयानक मंजर देखा, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. आशंका है कि हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की गई है.

यह मामला मैनाठेर थाना इलाके के मसेवी रसूलपुर गांव का है. इस घटना से इलाके में भारी दहशत का माहौल है. पुलिस महिला की शिनाख्त और बाकी हिस्सों की तलाश में जुटी है. खेत में गड्ढा खोदकर शव के बाकी हिस्सों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. बरामद अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.

खोपड़ी, बालों के गुच्छे और हाथ-पैर मिले

जानकारी के मुताबिक, गन्ने का खेत मझोली के रहने वाले जर्रार पुत्र इंशाद का है. खेत में ईख छीलने का काम बीते दिन ही शुरू हुआ था. आज जब मजदूर काम कर रहे थे तो उन्हें जगह-जगह शव के टुकड़े पड़े मिले. महिला की खोपड़ी (सर), बालों के गुच्छे और हाथ-पैरों के कुछ अंगों पर पड़े थे. यह भयानक मंजर देख मजदूरों के होश उड़ गए.

इलाके में अंग मिलने की सूचना आग की तरह फैली, देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंची. मैनाठेर पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और आला-अधिकारियों को अवगत कराया. घटना की गंभीरता और शव की स्थिति को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने बाल और हड्डियों के नमूने लिए

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, सीओ अशोक कुमार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल को सील कर दिया गया है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने बाल और हड्डियों के नमूने लिए हैं. खेत में जगह-जगह गड्ढे खोदकर शव के अन्य हिस्सों की तलाश की जा रही है. महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट्स को खंगाला जा रहा है.

Latest Stories

अब अकासा एयर पर भड़के यात्री, मुंबई से आना था प्रयागराज पहुंचा दिया वाराणसी; क्या थी वजह?

कफ सिरप के बाद इलेक्ट्रॉल बना जानलेवा? कानपुर में 4 साल के बच्चे की मौत, मां की भी की हालत बिगड़ी

नाबालिग लड़की, 30 साल का युवक और सैकड़ों बाराती… शाहजहांपुर में खुलेआम धर्मांतरण पर हिन्दू संगठनों ने काटा बवाल

सहारनपुर SIR सर्वे: वोटर सउदी अरब में, भाइयों ने कर दिए फर्जी साइन; अब पहुंचे सलाखों के पीछे

नोएडा एयरपोर्ट का भव्य उद्घाटन टला, टेंट-पंडाल हटाने शुरू; एयरड्रोम लाइसेंस न मिलने से फिरा पानी

‘सलमान खान के साथ स्टेज शेयर मत करना…’, Bigg Boss फिनाले से पहले पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी