नोएडा शहर की न्यूज़

लखनऊ में बारिश, प्रयागराज में बाढ़ का खतरा, जानें कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में आज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा, कानपुर और लखनऊ में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर पढ़ने की वजह से कई गाव और शहर के इलाके डूब गए हैं.

UP के 45 जिलों में आज कड़केगी बिजली, बरसेंगे बादल; IMD का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. आज नोएडा से गोरखपुर तक कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है. IMD ने बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज जैसे कई जिलों को भारी बारिश के लिए अलर्ट किया है.

सेना में सेंध.... ठगी के नेटवर्क का खुलासा, सामने आया दुबई कनेक्शन

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आठ फौजियों को गिरफ्तार किया है जो दुबई स्थित एक नेटवर्क मार्केटिंग घोटाले में शामिल थे. यह फर्जी कंपनी सोने, हीरे, और घड़ियों के व्यापार का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ रही थी. फौजियों को भी करोड़ों कमाने का झांसा दिया गया था. पुलिस ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है.

31 जिलों में बारिश, नोएडा-गाजियाबाद में फुहारें; UP में आज मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार से चल रहा है. आज फिर प्रदेश के एक बड़े हिस्से में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 31 जिलों में भारी बारिश तो दर्जन भर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं आधा दर्जन से अधिक जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें दावा किया गया है कि अगस्त के पहले हफ्ते में अच्छी बारिश हो सकती है.

गंगा में बाढ़ का कहर... IMD का अलर्ट, इन जिलों में आज बारिश भी बारिश

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा, वाराणसी, लखनऊ में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं गंगा नदी का जलस्तर कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर है, तो कही बाढ़ के पानी में गिरावट देखी गई है.

सड़कों पर ट्रैफिक की कतार; बारिश में 'पानी-पानी' हुआ नोएडा-गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश के नोएडा-गाजियाबाद में बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति देखने को मिली. कईं कार का आधा हिस्सा पानी में डूबा हुआ दिखाई दिया तो कहीं ट्रैफिक की लंबी कतारें हॉर्न का शोर करती हुई नजर आईं. फिलहाल, जानते हैं मानसून की अच्छी बारिश के बाद कैसा रहा यूपी का हाल.

नोएडा व दिल्ली मेट्रो के लिए सिंगल कार्ड! जल्द आएगा 'वन ऐप वन कार्ड'

नोएडा और दिल्ली मेट्रो में यात्रा को आसान बनाने के लिए जल्द ही 'वन ऐप वन कार्ड' सिस्टम शुरू किया जाएगा. इससे यात्रियों को अलग-अलग ऐप या कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी. इस सुविधा के शुरू होने से एक ही ऐप या कार्ड से दोनों मेट्रो में QR टिकट जनरेट किया जा सकेगा. यह सिस्टम एनसीआर की मेट्रो यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाएगा.

ज्योति की डायरी में जुल्म की दास्तां!शारदा यूनिवर्सिटी केस में ट्वीस्ट

ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस छात्रा ज्योति के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने हॉस्टल में ज्योति के कमरे से एक डायरी बरामद की है. इस डायरी में ज्योति प्रोफ़ेसर द्वारा किए गए मानसिक उत्पीड़न का ज़िक्र किया है. प्रोफ़ेसर ने ज्योति के लंबे बालों को लेकर उसे डांटा था और काटने को कहा था. पुलिस ने डायरी के आधार पर डीन सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

हमारे घर की चाबी कहां है? आम्रपाली हार्टबीट सिटी में बायर्स की मांग

नोएडा के आम्रपाली हार्टबीट सिटी में फ्लैट बुक कराने वाले लोगों को सालों बाद भी पजेशन नहीं मिला है. इसे लेकर सोसाइटी में फ्लैट खरीदने वालों में काफी गुस्सा है. इन लोगों ने अपने सपनों का घर खरीदने के लिए अपनी पूरी पूंजी लगा दी, लेकिन इंतज़ार अब भी जस का तस है.

शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा ने किया सुसाइड, फंदे से लटकी मिली लाश

ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में एक मेडिकल छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उसके सुसाइड नोट में दो प्रोफेसरों पर मानसिक तौर पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने दोनों प्रोफेसरों को गिरफ्तार कर लिया है और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है. छात्रों के यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.