ऑपरेशनल रेडीनेस और ट्रांसफर ट्रायल सफल, जानिए कब जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख आ गई है. इसके लिए सिर्फ एयरोड्रम लाइसेंस और बकास से सिक्योरिटी क्लियरेंस मिलना बचा हुआ है. फिलहाल, एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल रेडीनेस और एयरपोर्ट ट्रांसफर ट्रायल सफल रहा. इसके अलावा यात्रियों के आवागमन संबंधित ट्रायल में भी प्रशासन को सफलता मिली है.

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. एयरपोर्ट पर यात्रियों के आवागमन के ट्रायल को पूरा कर लिया गया है. ऑपरेशनल रेडीनेस और एयरपोर्ट ट्रांसफर ट्रायल भी सफल रहा. इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी अच्छी तरह से परखा. इस ट्रायल में एयरपोर्ट स्टाफ के दोस्त और परिजनों को शामिल किया गया.

एयरपोर्ट स्टाफ के दोस्त, परिजन ट्रायल में शामिल

ट्रायल के दौरान एयरपोर्ट पर 60 यात्रियों को सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ चेक-इन कराया गया. इस दौरान लगेज की गहनता से जांच की गई. फिर यात्रियों को दोबारा जांच से गुजारा गया फिर बोर्डिंग कराते हुए फ्लाइट बोर्ड प्वाइंट तक ले जाया गया. फिर उनको निकास द्वार तक मानकों को पूरा कराते हुए ले जाया गया.

ट्रायल में इन सुविधाओं का भी हुआ परीक्षण

ट्रायल के दौरान व्हीकल्स को पार्किंग में खड़ा करने, एयरपोर्ट पर एंट्री के दौरान स्वागत, यात्रियों और उनके लगेज की जांच. लिफ्ट और एक्सलेटर के संचालन का डिटेल तरीके से परीक्षण किया गया. एयरपोर्ट प्रशासन ने इस ट्रायल को सफल बताया है. उनकी तरफ से नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान के लिए 15 दिसंबर की तिथि निर्धारित कर दी गई है.

इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी तैयारियां पूरी हैं. एयरपोर्ट पर CISF की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है. साथ ही रनवे पर सभी जरूरी रडार और नेविगेशन सिस्टम इंस्टॉल किए जा चुके हैं. अब केवल कुछ अंतिम प्रशासनिक मंजूरी मिलनी बाकी है. इसके बाद से एयरपोर्ट पूरी तरह से संचालित होना शुरू हो जाएगा.

एयरोड्रम लाइसेंस और सिक्योरिटी क्लियरेंस मिलना बाकी

जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर ट्रायल के तकरीबन अधिकतर काम पूरे हो चुके हैं. अब सिर्फ एयरोड्रम लाइसेंस और बकास से सिक्योरिटी क्लियरेंस मिलना बचा हुआ है. ऐसा होते ही यहां से फ्लाइट शुरू हो जाएंगी. साथ ही यहां से घरेलू कार्गो सेवा भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि नवंबर के अंत में नोएडा एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर सकते हैं.