छठें बच्चे की मां बनने जा रही सीमा हैदर की बड़ी मुश्किल, कैसे भरेगी SIR फार्म? वकील ने दिया बड़ा बयान

छठी बार प्रेग्नेंट सीमा हैदर भारतीय नागरिकता न होने से मुश्किल में है, जिस कारण वह SIR फॉर्म नहीं भर पा रही. उसके परिवार ने फॉर्म भरा, पर सीमा को जांच एजेंसियों की हरी झंडी का इंतजार है. इस संकट पर सीमा के वकील एपी सिंह ने बताया कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. हालांकि सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है.

सीमा हैदर Image Credit:

ऑनलाइन हुए प्यार की खातिर दो साल पहले पाकिस्तान छोड़कर अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर एक तरफ छठीं बार प्रेग्नेंट होने से खुश है, वहीं उत्तर प्रदेश में हो रहे SIR कार्यक्रम की वजह से मुश्किल में भी है. यह मुश्किल सीमा हैदर के पास भारतीय नागरिकता नहीं होने की वजह से है. ऐसी परिस्थिति में उसके परिवार के सभी लोगों ने एसआईआर फार्म भरकर जमा किया है, वहीं वह खुद जांच एजेंसियों की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही है. इस समस्या को देखते हुए सीमा हैदर पूर्व में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारतीय नागरिकता की मांग कर चुकी है.

दरअसल, सोशल मीडिया में सीमा हैदर के छठीं बार मां बनने की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसी क्रम में कहा जा रहा है कि सीमा ने एसआईआर अभियान में भी हिस्सा लिया है. हालांकि लोकल बीएलओ ने सोशल मीडिया में किए जा रहे इस दावे को खारिज किया है. बीएलओ के मुताबिक सीमा के परिवार वालों के नाम साल 2003 की वोटर लिस्ट में हैं. इसलिए परिवार के सभी लोगों ने एसआईआर फार्म भरकर जमा किया है, लेकिन सीमा हैदर ने यह फार्म नहीं भरा है. उधर, सीमा हैदर के वकील AP सिंह ने उसके प्रेग्नेंट होने की पुष्टि की है. उन्होंने एसआईआर फार्म को लेकर कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

चार बच्चों को लेकर आई थी सीमा हैदर

जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली है. लॉकडाउन के दौरान पबजी खेलते हुए वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा के संपर्क में आई थी. पहले से शादी शुदा और चार बच्चों की मां होने के बावजूद सीमा हैदर सचिन के प्यार में पड़ गई और सचिन को हासिल करने के लिए नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आ गई. तब से वह सचिन के घर पर ही रह रही है. यहां उसने सनातन धर्म अपनाते हुए एक मंदिर में सचिन से ब्याह किया और एक बेटी की मां भी बन गई. वहीं अब सीमा ने खुद बताया कि वह छठीं बार मां बनने वाली है.

पाकिस्तानी पति के हैं चार बच्चे

सीमा हैदर के साथ पाकिस्तान से आए चारों बच्चे उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के हैं. पाकिस्तान से भागते समय सीमा हैदर गुलाम को बिना तलाक दिए अपने चारों बच्चों को लेकर भारत आ गई थी. उस समय गुलाम हैदर रोजी रोटी के लिए दुबई गया हुआ था. जानकारी होने पर वह वापस पाकिस्तान लौटा और सीमा हैदर की वापसी के लिए काफी प्रयास किए. सीमा हैदर के वापस नहीं लौटने पर उसने अपने चारों बच्चों को देने की भी मांग की थी. हालांकि सीमा ने उसकी मांग को खारिज कर दिया था.