प्रयागराज शहर की न्यूज़
झूठे आरोपों से तंग आकर बीडीसी सदस्य ने खुद को मारी गोली फिर
यूपी के प्रयागराज में एक बीडीसी सदस्य दीपक पांडे ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को सूट कर लिया. आरोप है कि खुद पर लगे झूठे आरोपों के चलते उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया. एक महिला ने उन पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लखनऊ में बारिश, प्रयागराज में बाढ़ का खतरा, जानें कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में आज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा, कानपुर और लखनऊ में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर पढ़ने की वजह से कई गाव और शहर के इलाके डूब गए हैं.
इस मंदिर में आज भी विश्राम कर रहे नाग वासुकी, समुद्र मंथन से जुड़ी कथा
नागपंचमी के पर्व की हिंदू धर्म में बहुत अधिक मान्यता है. इस दिन भक्त महादेव के प्रिय नाग देवता की पूजा करते हैं और उनके दर्शन के लिए मंदिरों में जाते हैं. आज प्रयागराज के ऐसे नागदेवता के मंदिर के बारे में जानेंगे, जिनका इस्तेमाल समुद्र मंथन के समय रस्सी के तौर पर किया गया था.
भाभी को अगवा किया, फिर पत्थर से कूचकर ली जान; क्यों हैवान बनी 'ननद'?
प्रयागराज के मेजा में चार महीने पहले हुए उर्मिला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह वारदात उर्मिला की ननद और एक मौलाना ने मिलकर 9.5 लाख रुपये के कर्ज के लेनदेन के विवाद में अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मांडा के जंगल से उर्मिला का कंकाल बरामद किया है.
सावन में घोड़ों का कैट वॉक, प्रयागराज में गहरेबाजी की अनोखी परम्परा
सावन में लोक परम्पराओं के अनोखे स्वरूप भी खूब देखने को मिलते हैं. ऐसे ही एक परंपरा है प्रयागराज की गहरेबाजी. हिन्दू और मुस्लिम मिलकर इस परम्परा में सैकड़ों सालों से हिस्सा लेते आए हैं. सावन के हर सोमवार को घुड़दौड़ के शौकीन लोग अपने इक्कों के जरिए अनोखी घुड़दौड़ का आयोजन करते हैं, जिसे देखने के लिए हजारों लोग जमा होते हैं. ये परंपरा क्यों है इतनी खास. आपको बताते हैं.
उफनती गंगा के पुल पर चढ़ा रीलबाज युवक, अचानक बिगड़ा बैलेंस फिर
प्रयागराज में एक शख्स को उफनती नदी के पुल पर रील बनाना भारी पड़ गया. इसी के चलते वो पुल की रेलिंग पर चढ़ गया. वीडियो बनाते समय युवक का बैलेंस बिगड़ गया और वो गंगा में जा गिरा. सूचना मिलते ही जल पुलिस के साथ- साथ SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद युवक की जान बचाई जा सकी.
संगम स्नान के साथ उठाएं पर्यटन स्थलों का लुफ्त, शुरू होगी बस सेवा
प्रयागराज आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. अब प्रशासन की तरफ से उन्हें हॉप ऑन-हॉप ऑफ' बस की सुविधा दी जाएगी. कई बार दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों को सही ट्रांसपोर्ट की जानकारी नहीं होने की वजह से वो यहां के दूसरे पर्यटक स्थलों पर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में इस बस की सुविधा से वो दूसरे पर्यटक स्थलों का भी लुत्फ ले सकेंगे.
AU के यूजी कोर्सेज में बड़े बदलाव... अब 4 साल में मिलेगी ऑनर्स डिग्री
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में यूजी ऑनर्स डिग्री को लेकर बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पहले जहां ये डिग्री 3 साल में पूरी होती थी, तो वहीं अब नए प्रावधानों के तहत ये 4 साल में पूरी होगी. इसके अलावा भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ बदलाव किए हैं. आखिर AU के इतने बड़े पैमाने पर फेरबदल के पीछे की वजह क्या है. आपको बताते हैं.
युवती को था पेट में दर्द, सोनोग्राफी देख चौंक गए डॉक्टर; पता चला कि...
प्रयागराज के एक अस्पताल में पेट दर्द से पीड़ित एक युवती के पेट से आधा किलो से ज़्यादा वज़न का बालों का गुच्छा निकाला गया है. यह गुच्छा करीब डेढ़ फीट लंबा है. युवती बचपन से ही मानसिक समस्या से जूझ रही थी और अपनी मां-बहन के बाल नोंचकर खा जाती थी. इस आदत के कारण उसे पेट दर्द, उल्टी और वज़न कम होने जैसे दिक्कतें होने लगी. ऑपरेशन के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ है.
प्रयागराज में 15 मीटर से ऊंची बिल्डिंग के लिए सुरक्षा ऑडिट जरूरी
प्रयागराज में 15 मीटर से ऊंची इमारतों के लिए अब हर पांच साल में संरचनात्मक सुरक्षा ऑडिट अनिवार्य कर दिया गया है. यह फैसला शहर में ऊंची इमारतों में सुरक्षा खामियों और आग लगने की घटनाओं को देखते हुए लिया गया है. ऐसी इमारतें जो 10 साल पहले बनाई गई थीं, उनका सुरक्षा ऑडिट हर 5 साल में कराया जाना चाहिए.
More Videos



