पहले पत्नी, अब डॉक्टरों को भी लौटाया; स्वास्थ्य खराब तो जांच क्यों नहीं करा रहे आजम खान?
रामपुर की जेल में बंद सपा नेता आजम खान ने तबीयत खराब होने के बावजूद डॉक्टरों से जांच कराने से इनकार कर दिया. इससे पहले उन्होंने पत्नी से भी मिलने से मना किया था. हाल ही में दो मामलों में सजा मिलने के बाद उनकी बिगड़ती सेहत और जांच से बचने का यह कदम कई सवाल खड़े कर रहा है. जेल प्रशासन भी उनके इस अजीबोगरीब रुख से परेशान है.
रामपुर की जेल में बंद सपा के दिग्गज नेता आजम खान की तबियत खराब है. उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए जेल प्रबंधन ने जिला अस्पताल से दो डॉक्टरों को बुलाया था, लेकिन आजम खान ने इन डॉक्टरों से मिलने से साफ इनकार कर दिया. इससे पहले आजम खान ने अपनी पत्नी तंजीम फातिमा से भी मिलने से मना कर दिया था. आजम खान के इस रूख को देखकर जेल अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं. हालांकि अभी तक जेल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को हाल ही में सात-सात साल की सजा हुई है. उसके बाद से ही दोनों रामपुर की जेल में बंद हैं. दोनों को यह सजा फर्जी बर्थ सटिफिकेट के आधार पर दो पैन कार्ड रखने के मामले में हुई थी. इसके बाद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम को फर्जी पासपोर्ट रखने के एक अन्य मामले में भी तीन दिन पहले सात साल की सजा हो चुकी है. जेल प्रबंधन के मुताबिक सीतापुर जेल से छूटने के बाद आजम खान की तबियत ठीक नहीं थी. वह दिल्ली के अस्पताल में अपना इलाज भी करा रहे थे. इसी बीच उन्हें फिर से सजा हो गई और वह जेल आ गए थे.
शनिवार को होनी थी जांच
उनकी खराब सेहत को देखते हुए जेल प्रबंधन की ओर से उनकी नियमित जांच और दवाइयों की व्यवस्था कराई गई है. बताया जा रहा है कि जेल में रहने के दौरान उन्होंने दवाइयां लेनी छोड़ दी. इससे उनकी सेहत खराब हो गई. ऐसे में जेल प्रबंधन ने शनिवार को उनकी जांच के लिए जिला अस्पताल से जनरल फिजीशियन डॉ. हसीब और सर्जन डॉ. आरिफ रसूल को बुलाया. यह दोनों डॉक्टर जब आजम खान की जांच करने पहुंचे तो उन्होंने मिलने से ही इनकार कर दिया. ऐसे में दोनों डॉक्टर बैरंग वापस लौट आए.
शुक्रवार को चेक कराई थी आंखें
जेल प्रबंधन के मुताबिक आंख संबंध परेशानी होने पर आजम खान ने शुक्रवार को अपने आंखों की जांच कराई थी. उन्होंने डॉक्टर द्वारा दी गई दवाई भी ली, लेकिन एक दिन बाद ही उन्होंने फिजिशयन को दिखाने से इनकार कर दिया. इससे पहले आजम खान से मिलने के लिए उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और कुछ परिवारीजन पहुंचे थे. आजम खान ने उन लोगों से भी मिलने से इनकार कर दिया था. ऐसे में परिवार के लोग मायूस होकर घर लौट गए थे. हालांकि इस संबंध अभी तक जेल प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.