दिल्ली ब्लास्ट: डॉ. आदिल के साथ जिस डॉ. बाबर का नाम जुड़ा, उसने TV9 से क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में डॉ. बाबर से केंद्रीय एजेंसियों ने आतंकी आदिल से संबंधों को लेकर गहन पूछताछ की है. डॉ. बाबर ने साफ किया कि आदिल उनका सिर्फ सहकर्मी था और उन्हें उसके कथित आतंकी लिंक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने आदिल की शादी में भी सिर्फ एक सहकर्मी के तौर पर शिरकत की थी, किसी संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं चला.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल में तैनात डॉ. बाबर सुर्खियों में हैं. उनकी चर्चा डॉ. आदिल अहमद राठर के साथ संबंधों की वजह से हो रही है. कहा जा रहा है कि डॉ. बाबर जम्मू कश्मीर पुलिस और एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार डॉ. आदिल की शादी में कश्मीर भी गया था. इस इनपुट के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों ने डॉ. बाबर से सघन पूछताछ भी की है. इस पूछताछ के दौरान अफवाह उड़ी कि डॉ. बाबर को भी अरेस्ट कर लिया गया है. हालांकि बुधवार को अस्पताल की ओपीडी में मरीज देखते पाए गए.
डॉ. बाबर ने बताया कि उनसे एजेंसियों ने पूछताछ की है. उनसे भी जो भी पूछा गया, उन्होंने अपनी जानकारी के मुताबिक सबकुछ बता दिया. उन्होंने कहा कि आदिल की शादी में जाने के बारे में भी पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने बता दिया कि आदिल से उनका उतना ही रिश्ता है, जितना किसी सहकर्मी के साथ हो सकता है. उन्हें तो यह भी नहीं पता कि वह टेररिस्ट है. उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को भरोसा दिया है कि वह जब चाहें आकर पूछताछ कर सकती हैं या अपने दफ्तर में बुला सकती हैं.
तीन साल से अस्पताल में तैनात हैं डॉ. बाबर
डॉ. बाबर ने बताया कि वह तीन साल से फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल में कार्यरत हैं. इस अस्पताल में कुछ महीने पहले आदिल भी नियुक्त हुए थे. 4 अक्टूबर को डॉ. अदिल की शादी थी. इसके लिए उसने निमंत्रण दिया तो अस्पताल के कुछ अन्य साथियों के साथ कश्मीर गए थे. डॉ. बाबर के मुताबिक उस शादी में उन्हें कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया. इस दौरान डॉ. बाबर ने साफ कर दिया कि अमन विहार में डॉ. आदिल को किराए का घर दिलाने में उसकी कोई भूमिका नहीं थी. बल्कि उसने किसी स्थानीय प्रापर्टी डीलर के माध्यम से घर लिया था.
आदिल की पत्नी के बारे की जानकारी सीक्रेट
डॉ. बाबर ने बताया कि उन्हें जैसे ही डॉ. आदिल के आतंकी होने की खबर मिली, सब लोग हैरान रह गए. कहा कि आदिल ने अपनी पत्नी के बारे में सारी जानकारी सीक्रेट रखी थी. उन्हें बस इतनी ही जानकारी है कि उसकी पत्नी का नाम रुक्कया है और वह भी कहीं डॉक्टर है. उन्होंने बताया कि अरेस्टिंग से कुछ दिन पहले डॉ. आदिल ने अपनी मां की बीमारी के बहाने छुट्टी अप्लाई किया था.
