Saharanpur: डॉ. आदिल के साथी डॉ. बाबर ने किए कई खुलासे

सहारनपुर के फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर बाबर इन दिनों चर्चा में हैं. उनका नाम उस डॉ. आदिल अहमद राठर से जोड़ा जा रहा है, जिन्हें श्रीनगर पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के आरोप में सहारनपुर से गिफ्तार किया था. दरअसल, डॉ. बाबर वही डॉक्टर हैं जो डॉ. आदिल की शादी में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे. बीते दिन से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थीं कि सुरक्षा एजेंसियों ने डॉ. बाबर को भी हिरासत में ले लिया है, लेकिन बुधवार को यह खबर झूठी साबित हुई क्योंकि डॉ. बाबर फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल की ओपीडी में मौजूद थे और मरीजों को देख रहे थे.