Shamli पुलिस के हाथों ढेर हुआ अलग-अलग राज्यों का इनामी डकैत ‘सामा’
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डकैतों का आतंक खत्म हो गया है. शामली पुलिस ने 50 हजार के इनामी डकैत समयदीन उर्फ सामा को मुठभेड़ में मार गिराया. कैराना थाना क्षेत्र के जंगल में घेराबंदी के बाद गोलीबारी हुई. इस दौरान सामा की पैर में गोली लगी और अस्पताल में मौत हो गई. उस पर लूट, डकैती, नकबजनी के 23 मामले दर्ज थे. उसने सहारनपुर-शामली में दहशत फैला रखी थी. पुलिस को सूचना मिली कि सामा बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था.




