बिजली के कामों में लापरवाही बरती तो खैर नहीं, UPPCL चेयरमैन ने इन जिलों के चीफ इंजीनियर्स को दी चेतावनी
यूपीपीसीएल के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष गोयल ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को लापरवाही बरतने को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने अलीगढ़, झांसी और सीतापुर के चीफ इंजीनियर्स को बिजली से जुड़ी अधिक समस्याएं आने पर सख्त हिदायतें भी दी हैं.
यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष गोयल ने यूपीपीसीएल के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने बिजली के कामों में लापरवाही बरतने पर अलीगढ़, झांसी और सीतापुर के मुख्य अभियंता को चेतावनी दी है. इस दौरान उन्होंने निवेश मित्र, झटपट पोर्टल और सोलर रूफटॉप संबंधित आवेदनों के लंबित रहने की शिकायतें नहीं आनी चाहिए.
डॉक्टर आशीष गोयल ने अधिकारियों ने कहा कि रूफटॉप कनेक्शन में बहुत समस्याएं. इसको लेकर उपभोक्ता की शिकायतें भी बहुत हैं. इन शिकायतों पर अधिकारियों को अधिक ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जल्द-जल्द समस्याओं को सुलझाने का निर्देश दिया.
बिजली बिल की वसूली में लापरवाही ना बरती जाए
डॉक्टर आशीष गोयल ने इस दौरान सीतापुर के अभियंता को कामों के प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए मध्यांचल के प्रबंध निदेशक को समीक्षा रिपोर्ट सौंपने को कहा. समीक्षा बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि बिजली बिल की वसूली में किसी तरह की लापरवाही ना बरती जाए. वसूली के लिए अभियान चलाया जाए. अगले महीने से ओटीएस की शुरुआत हो रही है. ऐसे में लंबे समय के बकाएदार या फिर कभी ना बिल जमा करने वालों से बिजली के बिलों की वसूली की जाए.
उपकेंद्रावार योजना बनाएं अभियंता
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जो उपभोक्ता समय से बिजली के बिल को भरते हुए आए हैं. लेकिन इस बार वक्त से जमा नहीं कर पाए हैं. ऐसे में उनके कनेक्शन को काटने की जगह उनसे वसूली को प्राथमिकता दें. अभियंताओं को उपकेंद्रवार योजना बनाकर स्थिति को बेहतर करना चाहिए.
गलत बिल भेजने वालों पर हो कार्रवाई
डॉक्टर आशीष गोयल ने आगे कहा कि उपभोक्ताओं को गलत बिल जाने के केसेज को गंभीरता से लेने की जरूरत है. ऐसा काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए. साथ ही टीजी-2 कर्मचारियों की बेहतर इस्तेमाल करने के लिए उपकेंद्र का प्रभारी बनाया जाए.