बिजली बिल का पहली बार करने जा रहे पेमेंट तो 100% ब्याज माफ, साथ में 25% की छूट भी

उत्तर प्रदेश सरकार ने उन उपभोक्ताओं को एक बड़ा ऑफर दिया है जिन्होंने अब तक बिजली बिल का एक बार भी भुगतान नहीं किया है. ऐसे उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिसिटी बिल देने पर उसपर लगे ब्याज को पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा. साथ ही बकाये पर भी 25 % छूट दी जाएगी.

यूपी में बिजली बिल माफी का बंपर ऑफर ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिजली का कनेक्शन लेने और उसका बिल कभी ना भरने वाले उपभोक्ताओं को उत्तर प्रदेश सरकार बड़ी छूट देने जा रही है. 31 मार्च तक नेवर पेड रहने के बाद 1 मार्च से 30 नवंबर तक बिजली बिल का भुगतान करने वाले कस्टमर्स को भी इसमें छूट मिलेगी. इस छूट के तहत बिजली बिल जमा करने पर ब्याज पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा. मूलधन में 25 फीसदी की बचत भी होगी.

इस राहत योजना की शुरुआत 1 दिसंबर से शुरू कर दी गई है. इसमें घरेलू अधिकतम दो किलोवाट भार और वाणिज्यिक एक किलोवाट भार वाले ऐसे कस्टमर्स को ही शामिल किया गया है जिन्होंने अब तक कनेक्शन लेने के बाद कभी बिल का पेमेंट नहीं किया है.

बिजली विभाग के सामने आई ये जानकारी

योजना के नोटिफिकेशन के बाद यह भी जानकारी सामने आई कि शामिल है कि नेवर पेड श्रेणी में तमाम ऐसे उपभोक्ता हैं, जो एक किस्त जमा कर दिए हैं. ऐसे में उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा था. उपभोक्ताओं की शिकायत और गुजारिश पर बिजली विभाग ने इस योजना में मिलने वाले राहत में संशोधन करने का फैसला किया.

बिजली विभाग ने इस राहत योजना में किया संशोधन

अब 31 मार्च तक जो भी उपभोक्ता नेवर पेड की श्रेणी में थे और 1 अप्रैल से 30 नवंबर 2025 के बीच पहली बार भुगतान कर दिया है. उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इसको लेकर बिजली विभाग की तरफ से नया आदेश भी जारी कर दिया गया है.

विद्युत वितरण निगमों के निदेशकों को मिला निर्देश

पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार नेसभी विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया है कि 31 मार्च तक नेवर पेड रहने वाले और बाद में बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के इस योजना की राहत पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था करानी की बात कही है.