कुछ ही महीने में बन जाएंगे लखपति! यूपी में इस फूल की खेती पर मिलते हैं ₹ 60 हजार, यहां आवेदन करें किसान
यूपी में ग्लेडियोलस के फूलों की खेती करने पर छोटे और सीमांत किसानों को 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा अन्य किसानों को इसपर 25 प्रतिशत प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है. इस फूल की खेती में कुछ ही महीनें किसानों को अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
पारंपरिक फसलों में लगातार कम हो रहे मुनाफे के चलते किसानों को सरकार और विशेषज्ञों की तरफ से बागवानी की फसलों की खेती करने की सलाह दी जा रही है. इसके लिए किसानों से संबंधित कई सारी योजना भी चलाई जाती है. उत्तर प्रदेश सरकार की एकाकृत बागवानी मिशन भी ठीक इसी तरह की योजना है. इस योजना के तहत किसानों को फूलों की खेती करने पर आर्थिक मदद दी जाती है.
एकाकृत बागवानी मिशन योजना के तहत ग्लेडियोलस के फूलों की खेती करने पर छोटे और सीमांत किसानों को 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है. वहीं, सामान्य किसानों को 25 प्रतिशत का अनुदान मुहैया कराया जाता है. सरकार ने इस फूल की खेती की लागत 1 लाख 50 हजार रुपये रखी. ऐसे में छोटे सीमांत किसानों को 50 हजार की सब्सिडी पर इसकी खेती के लिए 60 हजार रुपये और अन्य किसानों को 37500 रुपये सरकार की तरफ से दिए जाते हैं.
कौन कर सकता इस सब्सिडी के लिए आवेदन
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.साथ ही जिस जमीन पर खेती करना चाहते हैं उसके दस्तावेज होने चाहिए. इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और आपके मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट होना चाहिए. आप इस योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
कहां करना होगा आवेदन
ग्लेडियोलस के फूलों की खेती के लिए सबसे पहले उद्यान और खास प्रसंस्करण विभाग की वेबसाइट (http://dbt.uphorticulture.in/) पर जाकर विजिट करें. फिर फॉर्मर कॉर्नर पर खुद को रजिस्टर करें. उसके बाद ग्लेडियोलस के फूलों की सब्सिडी वाले लिंक पर क्लिक करें. अब सामने खुलकर आए फॉर्म को भरकर सब्मिट कर दें. आपका आवेदन सत्यापन के बाद स्वीकृत हो जाएगा. फिर आपके खाते में पैसा भेज दिया जाएगा. इसके अलावा आप नजदीकी उद्यान कार्यालय जाकर भी ऑफलाइन तरीके से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
लागत से 3 गुना ज्यादा मिल सकता है मुनाफा
विशेषज्ञों की माने तो ग्लेडियोलस के फूलों की खेती पर लागत से 3 गुना ज्यादा की आमदनी हो सकती है. इसके फूल गुलाबी, सफेद, लाल, क्रीम, नारंगी, सफेद और बैंगनी रंग के होते है. इस फूल की फसल लगाने के 3 महीने के अंतराल में तैयार हो जाती है और लाखों का मुनाफा देने लगती है. सजावट में इसका खास उपयोग होता है. भारत के अलावा अंतराष्ट्रीय बाजारों में भी इसकी खूब मांग है. इसके अलावा ग्लेडियोलस के फूल को शरीरिक रोगों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है.