‘दालमंडी के मुद्दे पर जनता अब बगावत के मूड में है, लड़ाई लड़ती रहेगी सपा’

दालमंडी के व्यवसायी और सपा नेता इमरान अहमद बबलू को चौड़ीकरण का विरोध करने पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में शनिवार के दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. आज इमरान अहमद बबलू से मिलने समाजवादी पार्टी के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह, एमएलसी आशुतोष सिन्हा सहित सपा का एक प्रतिनिधि मंडल, जिला जेल में मिलने गया था. जेल में इमरान से मिलकर बाहर निकले सपा के नेताओं से बात की है हमारे संवाददाता अमित सिंह ने-