वाराणसी शहर की न्यूज़

BHU की पूर्व छात्रा बनीं नेपाल की अंतरिम PM, मिला Gen-Z का सपोर्ट

नेपाल में आए राजनीतिक भूचाल के बाद सुशीला कार्की ने यहां अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है. अब उनके यूपी और BHU कनेक्शन को लेकर भी चर्चा हो रही है. कार्की का BHU से पुराना नाता रहा है, उन्होंने इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करके M.A की डिग्री हासिल की थी.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री पहुंचे वाराणसी, गंगा आरती में लिया हिस्सा; लगाए हर हर महादेव के नारे

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने काशी के दशाश्वमेध घाट पर विश्व-प्रसिद्ध गंगा आरती में भाग लिया. रविदास घाट से क्रूज द्वारा पहुंचकर उन्होंने भव्य आरती का दीदार किया. प्रधानमंत्री रामगुलाम मंत्रमुग्ध होकर आरती देखते रहे और "हर हर महादेव" का जयघोष किया.

'वोट कटवा हूं, वोट काटने आ रहा हूं' शंकराचार्य की पार्टियों को चेतावनी

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार चुनाव को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने खुद को वोट कटवा बताते हुए पॉलिटिकल पार्टियों को चेतावनी दी है. शंकराचार्य का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब वे 12 सितंबर से बिहार के चुनावी दौरे पर जाने वाले हैं.

PM मोदी का इवेंट, अजय राय समेत 100 से ज़्यादा कांग्रेसी हाउस अरेस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात करेंगे. मॉरीशस के पीएम 10 सितंबर को ही वाराणसी पहुंच चुके हैं. वहीं कांग्रेस मौके पर विरोध प्रदर्शन करे के लिए पहुंची है. यहां पर महानगर अध्यक्ष सहित एक दर्जन नेताओं को हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस का आरोप है कि अजय राय समेत 100 से ज्यादा नेताओं को डिजिटल अरेस्ट किया गया है.

काशी में मॉरीशस के PM का जोरदार स्वागत, गुरुवार को पीएम मोदी से मीटिंग

मॉरीशस के पीएम नवीन चंद्र रामगुलाम अपनी फैमिली के साथ काशी पहुंचे हैं. इस दौरान पूरे प्रोटोकॉल के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ. 11 सितंबर को उनकी PM मोदी से मीटिंग होनी है, जहां दोनों देशो के प्रमुख द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

गोरखपुर-वाराणसी के लिए दिल्ली से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

आने वाले त्योहार में आप अगर अपने शहर और घर जाने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेनें उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से कई सारी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. दिल्ली से अगर आपको गोरखपुर या वाराणसी जाना है तो इन ट्रेनों के जरिए जा सकते हैं.

मॉरीशस में रहने वाले 55% भारतीय हैं दलित, बीएचयू की रिसर्च आई सामने

उत्तर प्रदेश के बीएचयू कॉलेज के एक रिसर्च में सामने आया है कि यहां रहने वाले ज्यादातर भारतीय दलित हैं और ये भोजपुर इलाके से आते हैं. लगभग चार सालों की रिसर्च में ये बात सामने आई है. इतिहास पर गौर करें तो यहां के पहले प्रधानमंत्री के पिता बिहार के रहने वाले थे.

रोपवे-मेट्रो-इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम... इकोनॉमी कैपिटल बनेगा काशी!

प्रधानमंत्री मोदी के 2014 के चुनाव के बाद से वाराणसी में तेज़ी से विकास हुआ है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, रोपवे, मेट्रो, और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स से पूर्वांचल का आर्थिक विकास को गति मिलने की उम्मीद है. इससे क्षेत्र के रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिला है. हालांकि, अभी भी वाराणसी में औद्योगिक विकास की आवश्यकता है.

भोजपुरी गाने पर थाने में बनाया रील, पुलिस ने पकड़ा और कर दिया ये हाल

वाराणसी में पुलिस ने दो रीलबाजों की अच्छी खासी मज्जमत की. उन्हें पकड़ कर थाने में खूब उठक बैठक कराया और कान पकड़वाकर माफी मंगवाई. वहीं शाहजहांपुर में रील बनाने के चक्कर में पांच दोस्त बाढ़ के पानी में बह गए.

फेक कॉल सेंटर, देशभर में ठगी का नेटवर्क, पुलिस छापेमारी में 32 अरेस्ट

यूपी के वाराणसी से पुलिस ने एक गैंग के एसे 32 लोगों को अरेस्ट किया है, जो फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगी का बड़ा रैकेट चला रहे थे. इस गैंग के लिए काम करने वाले लोग नॉर्थ ईस्ट समेत कई राज्यों के बताए जा रहे हैं.