एयर इंडिया की फ्लाइट में बम! बनारस एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, जांच में क्या मिला?
मुंबई से वाराणसी आई एयर इंडिया की फ्लाइट में बुधवार को बम होने की अफवाह से हड़कंप मच गया. यह सूचना उड़ान के दौरान एटीसी कोलकाता को मिली थी. इसके बाद कि आनन फानन में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फिर आइसोलेशन बे में ले जाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
मुंबई से वाराणसी आई एयर इंडिया की फ्लाइट में बुधवार को बम होने की अफवाह से हड़कंप मच गया. यह सूचना उड़ान के दौरान एटीसी कोलकाता को मिली थी. इसके बाद कि आनन फानन में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट घोषित करते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फिर आइसोलेशन बे में ले जाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस दौरान बम निरोधक दस्ते ने विमान की विधिवत जांच की.
इस दौरान विमान के टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर पर bom 1-2 BYE BYE लिखा मिला. जानकारी के मुताबिक एटीसी कोलकाता को ईमेल के जरिए विमान में बम होने की सूचना दी गई थी. उस समय विमान मुंबई से 176 यात्रियों के साथ उड़ान भरकर वाराणसी में लैंड करने ही वाली थी. सूचना मिलते ही आनन फानन में बम निरोधक दस्ता बुलाया गया और इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विधिवत जांच कराई गई. हालांकि इसमें पूरा मामला महज अफवाह निकाला.
एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
इस ईमेल को देखते हुए एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है. मौके पर यूपी ATS, STF, IB, LIU के अलावा एयरपोर्ट पुलिस और CISF की टीमें अपने अपने तरीके से जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने जिस मोबाइल या कंप्यूटर से यह ईमेल भेजा गया था, उसके आईपी एड्रेस के जरिए मेल भेजने वाले की पहचान में जुट गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक सूचना मिलते ही विमान में सवार क्रू मेंबर समेत सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस अफरातफरी के बावजूद किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है.
विमान की जांच में जुटी एजेंसियां
बम निरोधक दस्ता अभी विमान की जांच कर रहा है. अब तक कोई विशेष संदिग्ध चीज नहीं मिली है. अब तक की जांच में पता चला है कि जिस ईमेल से यह सूचना आई है, उसी से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी धमाके की सूचना दी गई है. ऐसे में देश भर के हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस की अलग अलग टीमें ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान में जुट गई हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह ईमेल किसी शरारती तत्व ने भेजा है या किया संगठित या आतंकी गिरोह ने. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.