अयोध्या में ठंड का कहर, UP के इन जिलों में भी सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं. इसके चलते कई जिलों में हल्के-फुल्के बादल छाए रहेंगे, जो गलन में इजाफा कर सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. इसके चलते उत्तर प्रदेश में भी पछुआ हवा में गलन बढ़ गई है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज किया जा रहा है.मौसम विभाग के मुताबिक दो से तीन दिनों के अंदर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट रिकॉर्ड की जा सकती है. इसके अलावा शीतलहर का भी प्रकोप नजर आएगा.
9 दिसंबर को प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन के समय तेज धूप निकल सकती है.हालांकि सुबह और शाम कोहरे का असर जरूर दिखाई देगा. फिलहाल, प्रदेश दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं, जिनके कारण कई जिलों में हल्के-फुल्के बादल छाए रहेंगे. इसके मौसम में गलन बढ़ सकती है.
कोहरे का दिखा असर
बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं छिछला कोहरा दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश के तराई इलाके में तो घना कोहरा भी नजर आया. इन इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रिकॉर्ड की गई. हालांकि, दिन के वक्त प्रदेश के अधिकतर जिलों में गुनगुनी धूप खिली रही.
अयोध्या रहा सबसे ठंडा जिला
अयोध्या आज भी सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर बरेली 7.4, इटावा 8.2, शाहजहांपुर 8.5 और प्रयागराज में 8.7 मिनिमम टेंपरेचर पाया गया. वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो कानपुर में सबसे ज्यादा तापमान 27.8 रिकॉर्ड किया गया. फिर झांसी में 26.9, आगरा, वाराणसी में 26.2 और बहराइच में 26 डिग्री मैक्सिमम टेंपरेचर पाया गया.
पॉल्यूशन में मामूली गिरावट
नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप कर रहे हैं. फिलहाल, पॉल्यूशन में मामूली गिरावट आई है, लेकिन अब भी स्थिति गंभीर है. नोएडा में पीएम 2.5 का आज का एक्यूआई 200 के पास दर्ज किया गया. वही, गाजियाबाद में 264 और मेरठ में 164 रिकॉर्ड किया गया. प्रदूषण की अब भी जो स्थिति है वह बड़ी संख्या में लोगों में सांस संबंधी दिक्कतों को बढ़ा सकती है.
