गाजियाबाद में बेटे ने मां का किया कत्ल, खून से सना हथियार लेकर थाने पहुंचा, कहां- लाश घर में पड़ी है
गाजियाबाद के मोदीनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है . जहां एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फिर खुद खून से सने हथियार के साथ थाने पहुंच गया जिसे देख पुलिस भी दंग रह गई. उसने जुर्म कबूल किया और कहा- 'मारना नहीं, मैं खुद यहां आया हूं.'
गाजियाबाद के मोदीनगर में शनिवार को एक बेटे ने अपनी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद वह खून से सना हथियार लेकर थाने पहुंच गया. पुलिस के सामने उसने जुर्म कबूला और कहा ‘मैंने अपनी मां की हत्या कर दी है और लाश मेरे घर में पड़ी है.’ यह देख थाने में पुलिसकर्मी भी दंग रह गई और तुरंत आरोपी को हिरासत में लिया गया.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी बेटा हिरासत में है. पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर बाकी परिवार के सदस्यों से भी जानकारी हासिल की जा रही है. लेकिन जो भी सुन रहा है वह यही कह रहा है राहुल कलयुग की बेटा था जिसने अपनी मां की हत्या महज थोड़े रुपयों के लिए कर दी.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम राहुल है और वह मोदीनगर की जनता कॉलोनी में रहता है. पिता वेद प्रकाश की मौत हो चुकी है वह आबकारी विभाग में दरोगा थे. आरोपी राहुल परिवार का इकलौता बेटा है जबकी उसकी 4 बहने हैं. राहुल ने वारदात से एक पहले ही अपनी पत्नी और बेटे को मायके भेज दिया था.
‘मुझे मारना पीटना मत… मैं खुद यहां आया हूं’
पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल हत्या करने के बाद खून से लथपथ हथियार को लेकर थाने पहुंचा. पुलिस के सामने कहने लगा ‘मुझे मारना पीटना मत… मैं अपनी मां की हत्या कर दी है और मैं इस जुर्म को कबूल करता हूं और खुद ही पुलिस को गिरफ्तारी देने आया हूं.’ एसीपी मोदीनगर और एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे थे.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी बेटा हिरासत में है. पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर बाकी परिवार के सदस्यों से भी जानकारी हासिल की जा रही है. लेकिन जो भी सुन रहा है वह यही कह रहा है राहुल कलयुग की बेटा था जिसने अपनी मां की हत्या महज थोड़े रुपयों के लिए कर दी.
‘पेंशन बेटियों को देती है, डर था मकान भी दे देगी’
आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राहुल के पिता की साल 2002 में मौत हो गई थी. राहुल चार बहन और घर अकेला चिराग है, सभी की शादी भी हो चुकी है. राहुल अपनी मां मधु और पत्नी परिणीता और अपने 8 साल के बैठे के साथ रहता था. राहुल का अक्सर अपनी मां के साथ विवाद होता था जिसकी वजह मां की पेंशन थी.
आरोपी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मां को मिलने वाली सारी पेंशन की रकम वो अपनी बेटियों को दे दिया करती थी. उसे डर था कि उसका मकान भी उसकी मां अपनी बेटियों को न दे दे. कुछ दिन पहले भी राहुल ने अपनी मां के साथ मारपीट की थी और उसके बाद से दोनों के बीच लगातार झगड़ा चल रहा था.
‘राहुल और उसकी पत्नी बहनों को घर आने नहीं देता था’
वहीं, आरोपी की बहने ने रोते हुए बताया कि राहुल और उसकी पत्नी बहनों को घर आने नहीं देता था. यहां तक की मां से फोन पर बात करने पर भी घर में क्लेश करता था. घर मां के नाम होने पर भी बहनों को आने से रोकता था. बहन को अफसोस है कि आखिर बार उसने मां की सूरत भी नहीं देख सकी, उसके पहुंचने से पहले ही पुलिस उनकी मां को ले जा चुकी थी.
