पुलिस लाइन में घर, मजबूत सुरक्षा घेरा; फिर हरदोई में कैसे हुई थानाध्यक्ष के आवास में 35 लाख की चोरी?
हरदोई पुलिस लाइन में एक थानाध्यक्ष के सरकारी आवास से 35 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए हैं. इस घटना ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब इंस्पेक्टर अपने आवास पर लौटे. उन्होंने इस मामले में शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में एसपी ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. जिले के सबसे सुरक्षित स्थान पुलिस लाइन में एक इंस्पेक्टर के सरकारी आवास में 35 लाख की चोरी हो गई है. मामले का खुलासा होने के बाद सुरक्षा में लगे चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. यह वारदात दो चार पहले की है. अब जब इंस्पेक्टर अपना कुछ सामान लेने के लिए इस आवास में आए तो मामले का खुलासा हुआ. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
पीड़ित इंस्पेक्टर प्रिंस कुमार हरदोई सवायजपुर थाने में तैनात हैं. उनका सरकारी आवास पुलिस लाइन में है. मंगलवार को शहर कोतवाली में दिए शिकायत में उन्होंने इस वारदात की जानकारी दी. बताया कि नौ नवंबर को वह अपनी सर्दी की वर्दी लेने के लिए सरकारी आवास पर आए थे. यहां उनके कमरे में दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. वहीं अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. उन्होंने कोतवाली में दिए तहरीर में आशंका जताई है कि चोर पीछे की दीवार फांदकर आवास में घुसे होंगे.
शिकायत में दी चोरी गए सामान की लिस्ट
थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार के मुताबिक उनके बक्से में शादी के दौरान माता-पिता से मिले करीब 20 लाख रुपये के जेवर रखे थे. इसमें सोने का हार, चेन, अंगूठी, चूड़ी, कंगन, मंगलसूत्र आदि शामिल हैं. इसके अलावा, पत्नी के परिजनों से भी उपहार स्वरूप मिले लगभग 15 लाख रुपये के जेवर थे. यह सारे जेवर अब चोरी हो गए हैं. शहर कोतवाल संजय त्यागी के मुताबिक तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस घटना स्थल एवं आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
सुरक्षा में लगे 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मामला सामने आने के बाद हरदोई एसपी ने खुद घटना स्थल का मौका मुआयना किया है. इस दौरान उन्होंने मामले की विभागीय जांच कराई और इसमें पुलिस लाइन की सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने शहर कोतवाली पुलिस को मामले की तह तक जाने और त्वरित जांच करने के आदेश दिए हैं. उधर, इस घटना को लेकर जिले में सुरक्षा को लेकर चिंता प्रकट की जा रही है.