जालौन इंस्पेक्टर मौत मामले में लेडी कांस्टेबल गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा; सर्विस रिवॉल्वर से चली थी गोली

जालौन के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण राय की मौत मामले में बड़ा मोड़ आया है. पुलिस ने कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार किया है. मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी ने कांस्टेबल पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद आत्महत्या मर्डर में बदल गई. इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हुई थी.

जालौन इंस्पेक्टर मौत: मीनाक्षी शर्मा को जेल Image Credit:

जालौन के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण राय की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी ने कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस ने रविवार को आरोपी कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से लेडी कांस्टेबल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

इंस्पेक्टर अरुण राय की शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में गोली लगी थी. गोली सर्विस पिस्टल से चली थी, जो उनके सिर के आर-पार हो गई थी. आरोपी कांस्टेबल ने ही सबसे पहले इसकी सूचना एसपी को दी थी. जिसके बाद इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करीब 11 बजे रात में उनकी मौत हो गई.

कांस्टेबल मीनाक्षी को उरई स्थित जेल भेजा गया

शुरुआत में मामला आत्महत्या के रूप में सामने आया, लेकिन घटनास्थल की स्थिति, दो स्थानों पर गोली लगने के निशान और महिला कांस्टेबल के आवास से बाहर भागने की सूचना से मामला संदेहों में घिर गया. मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने इस घटना को सुसाइड नहीं बल्कि हत्या बताया और कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मीनाक्षी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. रविवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया. मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट ले जाया गया. जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा को उरई स्थित जिला कारागार ले जाया गया.

क्या मामला निजी विवाद का है? जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि आरोपी लेडी कांस्टेबल मेरठ जिले की रहने वाली है. कुछ समय से जालौन में डायल-112 पर तैनात थी. घटना वाली रात वह इंस्पेक्टर राय के आवास के पास देखी गई थी. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हादसे के वक्त वह वहां क्यों पहुंची, क्या उससे इंस्पेक्टर की कोई कहासुनी हुई थी या फिर मामला किसी निजी विवाद से जुड़ा है.

Latest Stories

नाबालिग लड़की, 30 साल का युवक और सैकड़ों बाराती… शाहजहांपुर में खुलेआम धर्मांतरण पर हिन्दू संगठनों ने काटा बवाल

सहारनपुर SIR सर्वे: वोटर सउदी अरब में, भाइयों ने कर दिए फर्जी साइन; अब पहुंचे सलाखों के पीछे

मुरादाबाद: खेत में महिला की खोपड़ी और कटे हाथ-पैर मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस

इंडिगो संकट का 6वां दिन: अयोध्या एयरपोर्ट पर फंसे सैकड़ों श्रद्धालु, अधिकारी बोले- 5 में से केवल एक फ्लाइट कैंसिल

शादी के कार्ड में वायरस! सपा नेता के वाट्सऐप से फैला अश्लील कंटेंट, मुरादाबाद में मचा हड़कंप

महिला अफसर का भोपाल में यौन शोषण, नोएडा में GST के DC रहे पंकज कुमार बर्खास्त; एक्शन में क्यों लग गए 7 साल?