कानपुर: 970 करोड़ की ठगी में सोनू सूद और खली पर लटकी जांच की तलवार, क्या है पूरा मामला?

कानपुर में इंटरनेशनल ठग रवींद्र नाथ सोनी को गिरफ्तार किया गया है. सोनी पर 500 से अधिक लोगों से कुल 970 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. वहीं, अब इस मामले में बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आया है. अभिनेता सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली पर भी जांच की तलवार लटकी है.

रेसलर खली और अभिनेता सोनू सूद (फाइल फोटो)

कानपुर में हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ठग रवींद्र नाथ सोनी को गिरफ्तार किया गया था. सोनी ने पुलिस पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. सोनी पर आरोप है कि उसने 500 से अधिक लोगों से कुल 970 करोड़ रुपये की ठगी की है. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और मशहूर रेसलर द ग्रेट खली का नाम भी जुड़ गया है.

अभिनेता सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली ने सोनी की कंपनी का प्रमोशन का कॉन्ट्रैक्ट किया था. पुलिस अब इन दोनों से पूछताछ की तैयारी कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे केवल प्रमोशन तक सीमित थे या कंपनी की ठगी की साजिश में शामिल थे. मामले की जांच इंटरनेशनल लेवल पर भी की जा रही है.

सारा पैसा क्रिप्टोकरेंसी में कन्वर्ट कर भाग निकला

पुलिस ने बताया कि रवींद्र नाथ सोनी मूल रूप से दिल्ली के मालवीय नगर का रहने वाला है. उसने दुबई में ‘ब्लूचिप कार्मिशल ब्रोकर एंड ब्लूचिप ग्रुप ऑफ कंपनीज’ नाम से कंपनी स्थापित की थी. इसकी 11 सिस्टर कंसर्न कंपनियां भी बनाई गईं. सोनी ने दुबई, अमेरिका और भारत समेत कई देशों के निवेशकों को भारी रिटर्न का लालच देकर करोड़ों रुपये निवेश करवाए.

शुरुआत में कुछ निवेशकों को छोटी-मोटी रकम रिटर्न के रूप में लौटाकर विश्वास जीता, लेकिन बाद में सारा पैसा क्रिप्टोकरेंसी में कन्वर्ट कर भाग निकला. पुलिस जांच में पता चला कि सोनी दुबई में भी जेल जा चुका है, लेकिन वहां से रिहा होने के बाद भारत लौट आया. मामले की शुरुआत कानपुर के परेड इलाके के निवासी अब्दुल करीम की शिकायत से हुई थी.

पुलिस ने सोनी को देहरादून से किया था गिरफ्तार

अब्दुल करीम ने 5 जनवरी 2025 को कोतवाली थाने में सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. उनके अनुसार, उनका बेटा तलहा करीम दुबई की एक कंपनी में नौकरी करता है. 2021 में तलहा के मोबाइल पर ब्लूचिप कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव की कॉल आई. मोटे मुनाफे का झांसा देकर साल भर में 42,29,600 रुपये ट्रांसफर करवाए.

बाद में कंपनी का मोबाइल नंबर और वेबसाइट बंद हो गए. शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम सक्रिय हुई. सोनी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया और कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ. आखिरकार, 30 नवंबर को पुलिस ने सोनी को देहरादून के न्यू डिफेंस एन्क्लेव गेट के पास से गिरफ्तार किया. कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

सोनू सूद-खली योजना में शामिल थे या खुद ठगे गए?

वहीं, पुलिस पूछताछ में सोनी ने खुलासा किया कि सोनू सूद और द ग्रेट खली ने दुबई में ब्लूचिप कंपनी की लॉन्चिंग में उसे रिप्रेजेंट किया था. पुलिस अब जांच कर रही है कि इन दोनों की भूमिका क्या थी. क्या वे ठगी की योजना में शामिल थे या खुद ठगे गए? एडीसीपी ईस्ट अंजलि विश्वकर्मा इस मामले की निगरानी कर रही हैं.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कई और शिकायतें सामने आ रही हैं. शुक्रवार दोपहर को दुबई के एक अभिनेता ने पुलिस कमिश्नर को तहरीर देकर 4 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सोनी ने उनसे भी करोड़ों रुपये ऐंठे. पुलिस अब ईडी समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों को रिपोर्ट भेज रही है, ताकि नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.