सहारनपुर SIR सर्वे: वोटर सउदी अरब में, भाइयों ने कर दिए फर्जी साइन; अब पहुंचे सलाखों के पीछे
उत्तर प्रदेश में SIR सर्वे के जरिए वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन तेज़ी से चल रहे हैं. इसी बीच, सहारनपुर में सर्वे के दौरान जाली साइन के मामले सामने आए. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. दोनों आरोपी तब से फरार थे. पुलिस ने अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
सहारनपुर में SIR सर्वे के दौरान फर्जीवाड़े में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने रविवार को दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर वोटर लिस्ट फॉर्म पर फर्जी साइन करने के आरोप हैं. सउदी अरब रह रहे भाई की जगह पर वोटर लिस्ट फॉर्म में साइन किए गए थे. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ये फरार थे. पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ा है.
यह मामला चिलकाना थाना इलाके में 30 नवंबर का है. बीएलओ सत्यापन के लिए चौरा कलां गांव पहुंचे थे. समून नाम के मतदाता के बारे में पुछा गया, तो पता चला कि वो तीन साल से सउदी में है. जबकि अकरम और अमजद पुत्र जमील ने उसके जगह पर फर्जी साइन कर दिए थे. मामले में 3 दिसंबर को थाना चिलकाना में मुकदमा दर्ज हुआ था.
ऐसे फर्जी साइन मामले का हुआ खुलासा
दरअसल, खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी (AERO) संजय डबराल SIR सर्वे के स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान बीएलओ शमीम अहमद द्वारा जमा किए गए भरे हुए गणना प्रपत्रों का घर-घर सत्यापन किया गया. सत्यापन के समय अधिकारी समून के घर पहुंचे, जहां उनके भाई अकरम मिले.
अकरम ने बताया कि समून तीन साल से सऊदी अरब में नौकरी कर रहे हैं और गांव नहीं आए हैं. इसके बावजूद गणना प्रपत्र पर समून के नाम से हस्ताक्षर पाए गए. SIR सर्वे में यह स्पष्ट हो गया कि हस्ताक्षर फर्जी थे और किसी नजदीकी रिश्तेदार द्वारा किए गए थे. जांच की गई तो पता चला समून के फर्जी साइन उसके भाई अकरम या अमजद ने किए थे.
एसएसपी के निर्देश पर दोनों पर पकड़ा गया
इस अनियमितता को गंभीर मानते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने 3 दिसंबर को थाना चिलकाना में मुकदमा मु.अ.सं. 342/2025, धारा 31 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दर्ज कराया था. जिसके बाद एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देश पर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. और रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
चिलकाना थाना प्रभारी विनोद कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपियों अकरम और
अमजद को गिरप्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि SIR सर्वे से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी की जा रही है.