नाबालिग लड़की, 30 साल का युवक और सैकड़ों बाराती… शाहजहांपुर में खुलेआम धर्मांतरण पर हिन्दू संगठनों ने काटा बवाल

शाहजहांपुर में एक नाबालिग हिन्दू लड़की का निकाह कराने की तैयारी थी. सैकड़ों लोगों को बारात में आमंत्रित किया गया था. 30 साल युवक दुल्हा बनकर तैयार था. इतने में मैरिज लॉन के अंदर निकाह पढ़ाये जाने की भनक हिंदू संगठनों को लग गई. फिर जमकर हंगामा हुआ और पुलिस आकर दुल्हे को साथ ले गई.

शाहजहांपुर में धर्मांतरण की कोशिश Image Credit:

शाहजहांपुर में रविवार देर रात एक नाबालिग हिंदू लड़की की निकाह कराने की तैयारी थी. सैकड़ो लोगों को बारात में बुलाया गया था. मैरिज लान के अंदर निकाह होने वाली थी. लेकिन इसकी भनक हिंदू संगठनों को लग गई. हिंदू संगठनों की बारतियों के साथ जमकर हंगामा हुआ. फिर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को मौके पर बुलाया गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने लेकर ले गई. साथ ही दुल्हा और नाबालिग बच्ची की मां को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि दुल्हन बनी लड़की कक्षा 9 की छात्रा है और महज 16 साल की है. जबकि 30 वर्ष से भी अधिक का दूल्हा शेरवानी पहनकर सज धज कर निकाह के लिए मौके पर तैयार मिला.

छात्रा के पिता नहीं है, मां भी चंगुल में फंसी थी

हिंदू युवा संगठन के संरक्षक राजेश अवस्थी ने बताया कि कक्षा 9 की नाबालिग छात्रा थाना सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली है. लड़की के पिता अब इस दुनिया में नहीं है उसकी मां को धर्मांतरण करने वालों ने पहले से ही अपने चंगुल में कर रखा था. हिंदू युवा संगठन को जब इस मामले की जानकारी हुई तो शहबाजनगर रोड पर स्थित जनता मैरिज लान में पहुंचें.

जब संगठन के कार्यकर्त्ता पहुंचे तो देखा कि सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच नाबालिग किशोरी का निकाह 30 साल से भी अधिक उम्र के युवक के साथ करवाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी. संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. पुलिस के पहुंचते ही मौके से बारातियों की भीड़ फरार हो गई.

दोनों पक्ष पुलिस हिरासत में, पुछताछ जारी

पुलिस ने मैरिज लान के मालिक सहित कुछ बरातियों से भी पूछताछ की. साथ ही उनके नाम पते नोट किए. इसके बाद नाबालिग छात्रा, उसकी मां सहित शेरवानी पहने दूल्हा और उसकी मां को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस दोनों पक्षों से विस्तृत जानकारी करने में जुटी हुई है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई किए जाने की बात कर रही है.

Latest Stories

सहारनपुर SIR सर्वे: वोटर सउदी अरब में, भाइयों ने कर दिए फर्जी साइन; अब पहुंचे सलाखों के पीछे

मुरादाबाद: खेत में महिला की खोपड़ी और कटे हाथ-पैर मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस

जालौन इंस्पेक्टर मौत मामले में लेडी कांस्टेबल गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा; सर्विस रिवॉल्वर से चली थी गोली

इंडिगो संकट का 6वां दिन: अयोध्या एयरपोर्ट पर फंसे सैकड़ों श्रद्धालु, अधिकारी बोले- 5 में से केवल एक फ्लाइट कैंसिल

शादी के कार्ड में वायरस! सपा नेता के वाट्सऐप से फैला अश्लील कंटेंट, मुरादाबाद में मचा हड़कंप

महिला अफसर का भोपाल में यौन शोषण, नोएडा में GST के DC रहे पंकज कुमार बर्खास्त; एक्शन में क्यों लग गए 7 साल?