योगी ने 31 में 27 तो अखिलेश ने जिताई 22 में सिर्फ 2 सीटें, जानें बिहार चुनाव में कैसा रहा दोनों का परफॉर्मेंस
बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम योगी ने 31 सीटों पर प्रचार किया. इसमें से 27 पर एनडीए को सीट मिली. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 22 सीटों पर सभाएं की, जिसमें 20 पर इंडिया गठबंधन हार गई.
बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो चुके हैं. एनडीए बंपर बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. एनडीए 200 के आंकड़े को पार कर चुकी है. अकेले बीजेपी 90 सीटें जीतते हुए नजर आ रही है. जेडीयू को भी तकरीबन 83 सीटें मिल रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन 40 सीटों के अंदर सिमटता हुआ नजर आ रहा है.
बता दें कि इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन इस चुनाव में बेहद खराब रहा. राजद को जहां सिर्फ 26 सीटें मिल रही हैं. वहीं, 2020 के विधानसभा चुनावों राजद के कुल 75 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. इसी तरह कांग्रेस ने पिछली बार 19 सीटें जीती थीं. इस बार सिर्फ 6 सीटों पर सफलता पाते हुए नजर आ रही है. बता दें इंडिया गठबंधन के लिए अखिलेश यादव भी प्रचार करने पहुंचे थे. लेकिन महागठबंधन के लिए उनका प्रचार करना काम नहीं आया.
अखिलेश ने 22 तो सीएम योगी ने 31 सीटों पर किया प्रचार
अखिलेश यादव ने महागठगबंधन के लिए जिन 22 सीटों पर प्रचार किया उनमें से 20 सीटों पर हार गई. वहीं, योगी आदित्यनाथ ने 31 सीटों पर एनडीए का प्रचार करने गए थे, जिसमें से 27 पर बीजेपी को जीत मिली यानी की उनकी जीत का स्ट्राईक रेट 87 प्रतिशत रहा. वहीं, अखिलेश .यादव का स्ट्राइक रेट महज 9 प्रतिशत पर सिमट गया. उनके प्रचार वाली दो सीटों पर महागठबंधन को सफलता मिली.
सीएम योगी के प्रचार वाली 32 में से 27 सीटें एनडीए के खाते में
सीएम योगी ने जिन सीटों पर प्रचार किया था उसमें एनडीए को दानापुर, सहरसा , शाहपुर, बक्सर, सीवान, लालगंज और अंगिआव, केवटी, मुजफ्फरपुर, दीघा, बैकुंठपुर, लखीसराय, दरभंगा, वजीरगंज, सासाराम, बगहा, बेतिया, परिहार, ढाका, लौरिया, रक्सौल, मोतिहारी, पिपरा, अटरी, छातापुर, नर्पतगंज, सिकटी जीत मिली है. वहीं, गरखा, रघुनाथपुर, बिस्फी, मोहिउद्दीननगर पर हार मिली है.
अखिलेश के प्रचार वाली 22 में से 2 सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में
वहीं, अखिलेश ने बहादुरपुर, सरायरंजन, सीतामढ़ी, छपरा, कल्याणपुर, रघुनाथपुर, महाराजगंज, भभुआ,ओबरा, बेलागंज, दिनारा, जमुई, नवादा, बेलहर, नाथनगर, रुन्नीसैदपुर, मोतिहारी, रफीगंज, नोखा, धमदाहा, राजनगर और बिस्फी में महागठबंधन के लिए चुनाव प्रचार किया. इसमें इंडिया गठबंधन को रघुनाथपुर और बिस्फी में सिर्फ जीत मिली है.
इन 3 सीटों पर अखिलेश और योगी दोनों की थीं सभाएं
बिहार की तीन सीटें ऐसी रहीं, जहां योगी और अखिलेश दोनों ने सभाएं की. इसमें रघुनाथपुर, मोतिहारी और बिस्फी विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इस मुकाबले अखिलेश यादव सीएम योगी पर भारी नजर आए. रघुनाथपुर व बिस्फी सीट राजद ने जीत ली. वहीं, मोतिहारी पर भाजपा ने जीत हासिल की है.