‘EVM हटाओ, बैलेट वापस लाओ’, संसद में बोले अखिलेश- मृतक BLO के परिवारों को मिले 1 करोड़

संसद के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधारों पर हो रही चर्चा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने देश में EVM की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की. साथ ही SIR प्रोसेस के दौरान BLO के जान जाने के मुद्दे को भी संसद में उठाते हुए मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर देने की डिमांड की.

अखिलेश यादव ( फाइल फोटो)

संसद के शीतकालीन सत्र के 7वें दिन आज लोकसभा चुनाव सुधार पर चर्चा हुई. इस चर्चा में SIR,  ईवीएम की विश्वसनीयता और राजनीतिक दलों को मिलने वाले गुमनाम चंदों पर सांसदों ने अपनी बात रखी. इस दौरान चुनाव सुधारों पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्शन बैलेट पेपर से होने चाहिए, क्योंकि ईवीएम के इस्तेमाल पर कई सवाल उठ रहे हैं.

अखिलेश यादव ने SIR प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश में SIR प्रोसेस के दौरान 10 BLOs की जान जा चुकी है. उन्होंने मृतक BLOs के परिजनों को एक करोड़ रुपये की एक्स-ग्रेसिया रकम देने के साथ-साथ परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

चुनाव आयोग पूर्वाग्रह से ग्रसित है: अखिलेश

अखिलेश यादव ने रामपुर उपचुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि रामपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री और बीजेपी नेतृत्व ने तय किया था कि यहां से बीजेपी जीतेगी. मतदान के दिन हमने देखा कि पुलिस प्रशासन इस काम पर लगा था कि कोई वोटर घर से न निकले. पहली बार बीजेपी वहां से लोकसभा चुनाव जीती. हमने एक-एक घटना की सूचना हमने चुनाव आयोग को दी है, लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. हम समझ चुके हैं चुनाव आयोग पूर्वाग्रह से ग्रसित है. चुनाव जीते जाते हैं, हारे जाते हैं, लेकिन चुनाव आयोग का काम है निष्पक्ष रहना.

इलेक्शन के दौरान योजनाएं लॉन्च होने पर लगे रोक

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इलेक्शन के दौरान योजनाएं चलाने को घूस बताया. उन्होंने कहा इन सब पर रोक लगनी चाहिए. इसके अलावा अखिलेश यादव ने बीजेपी सोशल मीडिया पर निगेटिव कैंपेन के लिए करोड़ों रुपये कऱ्च करने का भी आरोप लगाया. साथ ही बीजेपी और कांग्रेस को मिलने वाले इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी सवाल उठाए