UP विधानसभा चुनाव को लेकर मौलाना की ये मांग सुनकर भड़क न जाएं अखिलेश यादव?

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से 2027 विधानसभा चुनाव में मुस्लिम चेहरे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि 2027 में मुस्लिम चेहरे को बनाएं मुख्यमंत्री का चेहरा… किसी एक व्यक्ति के घर जाने से कौम का भला नहीं होगा. यह बयान अखिलेश के 13 नवंबर को बरेली दौरे से पहले आया, जो 26 सितंबर 2025 की हिंसा के बाद उनका पहला दौरा है.