‘बिहार में जो खेल SIR ने किया…’, नतीजों पर अखिलेश बोले- BJP दल नहीं छल है
बिहार नतीजों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाकी जगह पर अब नहीं हो पाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग जारी है. अब तक आए रुझानों में एनडीए बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है. शुरुआती रुझानों में एनडीए का आंकड़ा 190 पार कर गया है. नीतीश कुमार की जेडीयू दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आगे बढ़ रही है. वहीं, इंडिया गंठबंधन 50 सीटों के आसपास सिमटते नजर आ रही है. बिहार में जारी काउंटिंग को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने इंडिया गंठबंधन के पिछड़ने के लिए SIR को दोषी ठहराया है.
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा.
राहुल और तेजस्वी ने भी SIR पर उठाए थे सवाल
बता दें बिहार में जब SIR की प्रक्रिया चल रही थी तो उस समय राजनीतिक दलों ने कई लोगों के नाम काटे जाने की शिकायतें की थीं. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने अपनी रैलियों में यह मुद्दा उठाते हुए SIR की प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिए थे. सुप्रीम कोर्ट में भी यह मामला पहुंचा था. चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों पर सफाई भी दी थी और गड़बड़ियों को लेकर एप्लीकेशन भी मांगे थे.
12 राज्यों में चल रही SIR की प्रकिया
देश भर में इन दिनों उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में SIR की प्रकिया चल रही है. इनमें अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और बंगाल शामिल हैं. ऐसे में अखिलेश बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर SIR को जिस तरह जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इससे माना जा रहा SIR की प्रकिया के दौरान और उसके बाद भारी राजनीतिक बवाल शुरु होने जा रहा है.
बिहार में जेडीयू इस बार सबसे बड़ी पार्टी
बता दें कि चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बिहार में जेडीयू इस बार 80 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, 2023 में इसे केवल 43 सीटें ही मिल पाई थीं. 2020 में उनकी पार्टी बिहार की तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई थी. लेकिन इस बार दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है. वहीं, एनडीए कुल मिलाकर 190 सीटों के पार जाता दिखाई दे रहा है. वेकिन लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इसे SIR का खेला करार दिया है.
