दिग्गजों की धरी रह गई तैयारी, इस साध्वी को मिलने जा रहा UP-BJP का ताज! नड्डा से मुलाकात की तस्वीरें वायरल
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का नाम इस बार चौंकाने वाला हो सकता है. माना जा रहा है कि साध्वी निरंजन ज्योति को यह ताज मिल सकता है. जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गईं हैं. पहले के बड़े दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए, अब साध्वी निरंजन ज्योति इस पद की दौड़ में सबसे आगे मानी जा रही हैं. पार्टी जल्द ही नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए रस्साकसी काफी समय से चल रही है. अब तक योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देवसिंह, दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुख्य दावेदार बताए जा रहे थे. इनके साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता धर्मपाल सिंह और रामशंकर कठेरिया का नाम भी समय समय पर चर्चा में रहा है. लेकिन सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल होने के बाद परिस्थिति बदली हुई नजर आ रही है. यह तस्वीर भाजपा नेत्री और पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति की है. इसमें वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर रही हैं.
यह तस्वीर खुद साध्वी निरंजन ज्योति ने ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘भाजपा के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान बिहार विधानसभा में प्राप्त प्रचंड विजयश्री के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं’ हालांकि राजनीतिक पंडितों का कहना है कि साध्वी निरंजन ज्योति की यह मुलाकात ना तो शिष्टाचार भेंट थी और ना ही बिहार चुनाव का इससे कोई संबंध था. हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से इस मुलाकात के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
कभी भी हो सकता है नए अध्यक्ष का ऐलान
पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर विचार कर लिया है. इसी के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कभी भी नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकते हैं. चूंकि गुरुवार को ही साध्वी निरंजन ज्योति ने जेपी नड्डा से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकाता के लिए उन्हें बुलाया गया था. ऐसे में संभावना है कि पार्टी उनके ही नाम का ऐलान करे. इस पद की दौड़ में साध्वी निरंजन ज्योति अब तक नहीं थीं, लेकिन इस मुलाकात के बाद उनका नाम धर्मपाल सिंह, रामशंकर कठेरिया, स्वतंत्र देव सिंह, दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य को पीछे छोड़ एक नंबर पर आ गया है.
कौन हैं साध्वी निरंजन ज्योति
साध्वी निरंजन ज्योति एक प्रखर हिंदूवादी नेता हैं. चूंकि काफी समय पहले ही वह अपना घर, जाति और समाज को छोड़कर भगवा चोला ओढ़ लिया था, इसलिए प्रत्यक्ष रूप से उनका नाम किसी जाति से तो नहीं जोड़ा जा रहा. हालांकि अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें अति पिछड़े निषाद समाज का प्रतिनिधि माना जा रहा है. वह पूर्व में केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री रही हैं. इसके अलावा हाल ही में संपन्न बिहार के विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने उन्हें सह-पर्यवेक्षक बनाकर भेजा था.