‘मगध जीता, अवध भी जीतेंगे’, केशव ने किया ट्वीट तो अखिलेश बोले- हराया था, हटाएंगे
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार चुनाव के नतीजों पर अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि मगध जीता, अवध भी जीतेंगे. 2027 में 2017 दोहराएंगे. बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य बिहार चुनाव में बीजेपी के सह प्रभारी भी थे.
बिहार विधानसभा चुनावों में अब तकरीबन यह तय हो चुका है कि एनडीए गठबंधन भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. एनडीए 205 सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है. अकेले बीजेपी 95 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए दिख रही है. वहीं, जेडीयू के भी खाते में 81 सीटें आती दिख रही है. वहीं, इंडिया गंठबंधन 30 सीटों के आसपास सिमटती नजर आ रही है. अब इन नतीजों को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बड़ा ऐलान किया है.
‘मगध जीता, अवध भी जीतेंगे’
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने X अकाउंट पर लिखा है कि मगध जीता, अवध भी जीतेंगे. 2027 में 2017 दोहराएंगे. बता दें कि इससे पहले केशव प्रसाद मौर्या ने बिहार में एनडीए के जीतने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 11 किलो लड्डू भिजवाने की बात कही थी. बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य बिहार चुनाव में बीजेपी के लिए बतौर सह प्रभारी काम कर थे. इस दौरान चुनाव के प्रचार के दौरान पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात की तस्वीरें भी आई थीं. दोनों की फोटो काफी चर्चाओं में भी रही थी.
अखिलेश ने दिया केशव के बयान पर प्रतिक्रिया
केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लगता है लखनऊ वालों से प्रतिस्पर्धा के चक्कर में किसी और ने भी नाम बदलना सीख लिया है और ‘चुनाव आयोग’ का नाम बदलकर ‘विकास’ कर दिया है. उसे अपनी जुगाड़ी जीत का आधार बता रहे हैं. यूपी में पिछले चुनाव में ख़ुद हारे हुए जो प्रतीक्षारत हैं वो भी आगे की जीत के दावे कर रहे हैं. फिर उन्होंने आगे लिखा कि ‘24 में हराया था, ‘27 में हटाएंगे अपनी ‘पीडीए सरकार’ बनाएंगे.
अखिलेश यादव ने SIR को ठहराया दोषी
बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन की हालत को लेकर SIR को दोषी ठहराया है. उन्होंने X पर लिखा कि बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पाएगा क्योंकि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा.
‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ के आधार पर जनता देती है जनादेश
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली सफलता को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा कि यह ‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है. जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आए उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा. जनता अब सिर्फ और सिर्फ ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ के आधार पर जनादेश देती है.
अमित शाह ने चुनावी वादों को पूरा करने दिया भरोसा
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार NDA के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. साथ ही, अपने अथक परिश्रम से इस परिणाम को चरितार्थ करने वाले बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के बीजेपी बिहार के सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करता हूं. मैं बिहार की जनता और विशेषकर हमारी माताओं-बहनों को आश्वस्त करता हूं कि जिस आशा और विश्वास के साथ आपने NDA को यह जनादेश दिया है, मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार उससे अधिक समर्पण से उसे पूरा करेगी.
