CM योगी का चला बिहार चुनाव में जादू, 43 सीटों पर किया था प्रचार, 32 पर NDA का दबदबा
बिहार चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू देखने को मिला है. उन्होंने 43 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार किया था. इनमें से 32 सीटों पर 74 प्रतिशत के स्ट्राइक रेट के साथ एनडीए जीत दर्ज करते हुए नजर आ रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग जारी है. एनडीए बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है. बहुमत के जादुई आंकड़े से भी बेहद आगे चली गई. सीटों का आंकड़ा 200 के पार चला गया है. अकेले बीजेपी 95 सीटों के साथ बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. जेडीयू को भी 81 सीटें मिली हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन 30 सीटों के पास सिमटती नजर आ रही है. इस बार बिहार चुनाव मद्देनजर बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ की भूमिका को लेकर खास रणनीति तैयार की थी.
बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ रैलियां लगाई थीं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 43 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार किया. इनमें से 32 सीटों पर 74 प्रतिशत के स्ट्राइक रेट के साथ एनडीए जीत दर्ज करते हुए नजर आ रहा है. सीएम योगी ने मात्र 10 दिनों के तूफानी अभियान में 30 रैलियां और एक भव्य रोड शो में हिस्सा लिया था.
43 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार का प्रचार
योगी का बिहार दौरा 16 अक्टूबर से शुरू हुआ था. उन्होंने हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दों पर जोर देते हुए लाखों वोटरों को जोड़ा. दरभंगा में उनका रोड शो में भारी भीड़ जमा हुई थी. राजनीतिक जानकारो का कहना है कि योगी का ‘आक्रामक स्टाइल’ ने ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में एनडीए को मजबूत आधार दिया. जेडीयू, एलजेपी (राम विलास), एचएएम और अन्य सहयोगियों के लिए भी यह प्रचार वरदान साबित हुआ. यह आंकड़ा बिहार में योगी की लोकप्रियता का प्रमाण है.
जंगलराज और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद-कांग्रेस को घेरा
रैलियों में सीएम योगी ने अपनी सरकार का अपराध पर जीरो टॉलरेंस और सुशासन नीति को प्रमुखता से रखा. जंगलराज और भ्रष्टाचार जैसे शब्दों को जबर्दस्त तरीके से भुनाते हुए कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला किया. उनकी रैलियों में जुटी भीड़ के आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है वह बिहार को सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाले स्टार प्रचारकों में एक साबित हुए.