2 Sep  2025

आप ही आप दिखेंगी! गणेश उत्सव के जश्न में इन लुक्स से लगाएं चार चांद

  Photo- Insta

गणेश महोत्सव चल रहा है इस मौके पर कहीं पूजा तो कहीं विसर्जन का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में आप इस मौके पर कुछ खास तरह के लुक को फॉलो करके सुंदर और लाजवाब दिख सकती हैं. 

गणेश उत्सव लुक

इस तस्वीर में दिखाई दे रही काजोल की तस्वीर में उन्होंने पीले रंग का सिल्वर और गोल्डन जरी की कढ़ाई वाला सूट पहन रखा है. ये लुक सिंपल और पूजा के मौके के लिए काफी शानदार है. 

सिंपल और क्यूट लुक

कैटरीना ने एक हल्के रंग की आइवरी शेड का सूट  पहना रखा है.ये आउटफिट गणेश उत्सव के लिए काफी सुंदर है. उन्होंने स्टाइलिश ज्वेलरी चुनी है, जिसमें बड़े ड्रॉप इयररिंग्स पहन रखा है.

आइवरी शेड कुर्ता

कैटरीना ने इस तस्वीर में ज्यादा कढ़ाई वाली साड़ी पहन रखी है. आउटफिट में सोने और सफेद रंग की बारीक कढ़ाई के साथ गहरे गुलाबी या मैरून शेड का ब्लाउज है, जो गणेश पूजा में पहना जा सकता है.

 हैवी लुक ऑप्शन

अगर आप पूजा में सिंपल और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो कैटरीना के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं. उन्होंने  ऑफ-व्हाइट या क्रीम शेड कलर का लहंगा पहन रखा है. लंबी बाजू में जालीदार डिजाइन लुक की सुंदरता को बढ़ा रहा है.

ग्रेसफुल लुक

अगर आप पूजा में अपने आउटफिट को थोड़ा हैवी रखना चाहती हैं तो तारा सुतारिया के इस लुक को गणेश पूजा में पहन सकती हैं और गजरा लगाकर अपने लुक को अलग बना सकती हैं.

गजरा और साड़ी लुक

ब्राह्मण जन्म से होते हैं या कर्म से?