8 Sep  2025

अगर क्रैक करना है एग्जाम तो रूटीन में लाएं ये चीजें

Photo-Freepik

आप एक स्टूडेंट हैं और फिर किसी कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपने रूटीन में कुछ जरूरी चीजें शामिल करनी चाहिए और उन्हें अनुशासन के साथ फॉलो करने पर आपको तैयारी काफी मदद मिल सकती है.

कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी

सबसे पहले तो सुबह जल्दी उठने की कोशिश करनी चाहिए, हालांकि कुछ स्टूडेंट्स को रात में जगकर पढ़ाई करने में ज्यादा सुविधा होती है. मगर ये ज्यादा टाइम के लिए आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है.

सुबह जल्दी उठें

रात में सही समय पर आप सो गए हैं तभी सुबह टाइम पर उठ सकते हैं. सुबह उठने के बाद किसी न किसी एक्टिविटी को अपने रूटीन में शामिल करें, वो आपकी रुचि पर निर्भर कर सकता है. जैसे कि रनिंग, जिम, योगा आदि.

फिजिकल वर्कआउट है जरूरी

आपकी बॉडी और दिमाग तभी सही तरीके से काम करेगा, जब आप अपनी डाइट को बैलेंस्ड रखेंगे. सही न्यूट्रिएंट्स वाला खाना आपको स्वस्थ रखने में मदद करेगा.

अच्छी डाइट करें फॉलो

आप सुबह स्टडी टेबल पर जाने पर सबसे पहले अपने दिन के टार्गेट को फिक्स करें, उसे भूखे शेर की तरह चेज करें, उसके बाद फिर रात में सोने से पहले उस गोल को रिव्यू जरूर करें.

रिव्यू करें अपने गोल

खुद को फ्रेश रखने के लिए अनावश्यक स्कीन टाइम को कम करने की कोशिश करें, इससे आप मेंटल और फिजिकल दोनों तरह से स्वस्थ रह सकेंगे. 

स्क्रीन टाइम करें कम

पूरे दिन में एक स्लॉट ऐसा रखें, जिसमें आप अपनी पसंद की चीजें करते हों. अपनी हॉबी को इसमें फॉलो कर सकते हैं, जैसे पेंटिंग, सिंगिंग, दोस्तों से मिलना आदि. ऐसे में बैलेंस्ड रूटीन आपको तैयारी में निश्चिततौर पर मदद करती हैं.

एक स्लॉट खुद के लिए रखें

ब्राह्मण जन्म से होते हैं या कर्म से?