5 Sep 2025
रिपोर्ट- आशुतोष पाठक/ अयोध्या
भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे ने राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया. इसके बाद उन्होंने कुबेर टीले पर विराजमान भगवान कुबेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया.
इस दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय और राम मंदिर के दर्शन प्रभारी गोपाल जी राव भूटान के प्रधानमंत्री के साथ राम जन्मभूमि परिसर में मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री ने राम मंदिर निर्माण की ड्राइंग का भी अवलोकन किया है. इस मौके पर उनकी पत्नी मौजूद रहीं.
राम मंदिर के ट्रस्टी ने भूटान के प्रधानमंत्री को राम मंदिर के 500 वर्षों के हिंदुओं के संघर्ष के बारे में अंकित जन्मभूमि परिसर में लगाए गए स्टोन वाल पर का भी अवलोकन किया है.
भूटान गणराज्य के प्रधानमंत्री ने राम जन्मभूमि परिसर में राम लला के मंदिर के साथ सेल्फी भी ली है, आज सुबह भूटान के प्रधानमंत्री भारतीय समय अनुसार 9 बज कर 30 मिनट पर महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे.
राम मंदिर निर्माण के बाद ऐसा पहला मौका है जब किसी देश के प्रधानमंत्री अयोध्या में राम जन्मभूमि में उनका आगमन हुआ है