1 July 2025

IGI की भीड़ में फंसने की जरूरत नहीं, अब गाजियाबाद से मिलेगी कई शहरों की सीधी फ्लाइट्स; जानें रूट और किराया

 TV9 HINDI

अब गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से 8 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है. 

हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स 20 जुलाई 2025 से हिंडन एयरपोर्ट से अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी के लिए फ्लाइट्स की सुविधा मौजूद होगी.

कबसे शुरू होगी नई फ्लाइट्स ?

अब गाजियाबाद, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी यूपी के लोगों इन आठ शहरों में ट्रैवल करने के लिए  दिल्ली एयरपोर्ट नहीं जाना होगा वो हिंडन एयरपोर्ट से ही फ्लाइट ले सकेंगे.

किन्हें मिलेगा फायदा?

डन एयरपोर्ट इंडिगो का 93वां घरेलू स्टेशन होगा,  जो NCR के हवाई यात्रा को नई उड़ान देगा.

इंडिगो का कौन सा स्टेशन?

अगर आपको गाजियाबाद से अहमदाबाद के लिए सफर करना है तो इंडिगो फ्लाइट की टिकट महज 1347 रुपये में मिल सकती है.

कितना होगा दाम?

गाजियाबाद से बेंगलुरु जाना चाहते हैं तो फ्लाइट की टिकट महज 5 हजार रुपये में मिल सकती है.

बेंगलुरु के लिए टिकट 

फ्लाइट टिकट की कीमतें वीकडेस में कम और वीकेंड में ज्यादा हो सकती हैं. ऐसे में ज्यादा बुकिंग के टाइम टिकट्स का दाम बढ़ सकता है. इसलिए बिजनेस डेस में बुकिंग करना फायदेमंद रहेगा.

कब सस्ती और कब महंगी टिकटें?

 हाई बीपी को तुरंत कम करने के लिए क्या करें?